Jolly LLB 3 Release Date: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोरदार कॉमेडी फिर दर्शकों को हंसाने के लिए है तैयार, जल्द आ रही जॉली एलएलबी 3...

Jolly LLB 3 Release Date: Akshay Kumar and Arshad Warsi's vigorous comedy is ready to make the audience laugh again, Jolly LLB 3 coming soon... Jolly LLB 3 Release Date: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोरदार कॉमेडी फिर दर्शकों को हंसाने के लिए है तैयार, जल्द आ रही जॉली एलएलबी 3...

Jolly LLB 3 Release Date: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोरदार कॉमेडी फिर दर्शकों को हंसाने के लिए है तैयार, जल्द आ रही जॉली एलएलबी 3...
Jolly LLB 3 Release Date: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोरदार कॉमेडी फिर दर्शकों को हंसाने के लिए है तैयार, जल्द आ रही जॉली एलएलबी 3...

Jolly LLB 3 Release Date: 

 

नया भारत डेस्क : अक्षय कुमार और अरशद वारसी की धमाकेदार कॉमेडी देखने का मौका फैंस को एक बार फिर मिलने वाला है। पहले सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे कि दोबारा अक्षय कुमार और अरशद वारसी पर्दे पर साथ दिख सकते हैं लेकिन अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि दोनों स्टार्स दोबारा स्क्रीन शेयर करेंगे। अक्षय कुमार और अरशद वारसी जॉली एलएलबी 3 से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अरशद वारसी (Arshad Warsi) की Jolly LLB और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की Jolly LLB 2 लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक बन गई.  (Jolly LLB 3 Release Date)

दोनों फिल्मों में दो चीज़ कॉमन थीं. पहला वकील का नाम Jolly और दूसरा कोर्ट में बैठे जज. अब मेकर्स Jolly LLB 3 के प्रोडक्शन में जुट गए हैं.  इस बार Jolly LLB 3 में Jolly Vs Jolly होगा। यानी अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक दूसरे के खिलाफ केस लड़ते दिखाई देंगे। अगर Jolly LLB 3 में Arshad Warsi Vs Akshay Kumar होता है तो ये फिल्म बाजा फाड़ने वाली है. क्योंकि कॉमेडी करने में इन दोनों अनुभवी एक्टर्स को महारत हासिल है. इस समय अक्षय कुमार की फ़िल्में बॉक्स ऑफिस में पिट रही हैं लेकिन लोगों ने हमेशा अरशद वारसी को बहुत प्यार दिया है. (Jolly LLB 3 Release Date)

आमने सामने होंगे अक्षय और अरशद :

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म के डायरेक्टर सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) ने पहले से ही यह सोच कर रखा था कि Jolly LLB 3 में दोनों फिल्मों के Jolly को एक दूसरे के खिलाफ वाले केस पर फिल्माया जाएगा। इसके लिए डायरेक्टर ने अरसद वारसी और अक्षय कुमार को अप्रोच किया है. लेकिन फिल्म में जज का रोल सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) ही होंगे क्योंकि सबसे ज़्यादा मजा वही लगवाते हैं. (Jolly LLB 3 Release Date)

कहानी क्या होगी :

Jolly LLB 3 Story: अरशद वारसी वाली Jolly LLB में उन्होंने दिल्ली डिस्ट्रिक कोर्ट में एक हिट एन्ड रन केस में बड़े अमीर आरोपी को दोषी साबित किया था वहीं Jolly LLB 2 में अक्षय कुमार ने फेक एनकाउंटर का पर्दाफाश किया था. अब यह देखने वाली बात होगी की Jolly LLB 3 में दोनों Jolly एक दूसरे के खिलाफ कौन सा केस लड़ते हैं. (Jolly LLB 3 Release Date)