IOCL Surya Nutan : अब गैस सिलेंडर भाराने में खर्च नहीं होंगे पैसे, सरकार ने लांच किया सरकारी सोलर स्टोव, जिंदगीभर फ्री बनेगा खाना, जाने कीमत...

IOCL Surya Nutan: Now money will not be spent on loading gas cylinders, government has launched government solar stove, food will be made free for life, know the price... IOCL Surya Nutan : अब गैस सिलेंडर भाराने में खर्च नहीं होंगे पैसे, सरकार ने लांच किया सरकारी सोलर स्टोव, जिंदगीभर फ्री बनेगा खाना, जाने कीमत...

IOCL Surya Nutan : अब गैस सिलेंडर भाराने में खर्च नहीं होंगे पैसे, सरकार ने लांच किया सरकारी सोलर स्टोव, जिंदगीभर फ्री बनेगा खाना, जाने कीमत...
IOCL Surya Nutan : अब गैस सिलेंडर भाराने में खर्च नहीं होंगे पैसे, सरकार ने लांच किया सरकारी सोलर स्टोव, जिंदगीभर फ्री बनेगा खाना, जाने कीमत...

IOCL Surya Nutan :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप भी रसोई गैस के दाम से परेशान हैं तो आपके पास एक बेहतर विकल्प सामने आया है. हाल ही में सरकार ने एक नया सोलर स्टोव पेश किया गया है. यह सोलर स्टोव सूर्य की रोशनी में काम करता है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने एक सोलर स्टोव सूर्य नूतन लॉन्च किया है. इस सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद की तरफ से बनाया गया है. (IOCL Surya Nutan)

सरकार ने पेश किया नया तरीका

केंद्र सरकार की तरफ से नया सोलर स्टोव पेश किया गया है, जिसके जरिए आप बिना एलपीजी सिलेंडर के खाना बना सकते हैं. यह सोलर स्टोव सूर्य की रोशनी में काम करता है. इससे आम जनता को काफी राहत मिल सकती है. (IOCL Surya Nutan)

IOCL ने लॉन्च की नई सुविधा

आपको बता दें देश की सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल लिमिटेड की तरफ से एक खास डिवाइस लॉन्च की गई है, जिसके जरिए आप बिना गैस के खाना बना सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOCL) ने एक सोलर स्टोव सूर्य नूतन लॉन्च किया है. इस सोलर स्टोव को इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद की तरफ से बनाया गया है. (IOCL Surya Nutan)

दिल्ली में गैस सिलेंडर का भाव 1100 रुपये

इस समय पर गैस सिलेंडर की कीमतें 1000 रुपये के पार निकल गई हैं. देश की राजधानी दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है. वहीं, अगर आप सूर्य नूतन के चूल्हे का इस्तेमाल करते हैं तो आपको गैस सिलेंडर के पैसे खर्च नहीं करने होंगे. (IOCL Surya Nutan)

कितनी है स्टोव की कीमत

आपको बता दें सोलर स्टोव की कीमत की बात करें तो 12,000 रुपये है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 23,000 रुपये है. इस स्टोव को खरीदने के लिए आपको सिर्फ एक बार पैसा खर्च होगा, लेकिन उसके बाद में आपके पैसे की बचत हो सकती है क्योंकि आपको एलपीजी गैस सिलेंडर भरवाना होगा. (IOCL Surya Nutan)

केबल के जरिए कर सकते हैं इस्तेमाल

इस सोलर चूल्हे को आपको किचन में रखना है, जिस पर एक केबल लगी होती है और ये केबल सोलर प्लेट से जुड़ी होती है, जो छत पर होती हैं. सोलर प्लेट से जो ऊर्जा पैदा होती है वो केबल के जरिए चूल्हे तक पहुंचती है. (IOCL Surya Nutan)

चेक करें ऑफिशियल लिंक

इस सोलर स्टोव के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://iocl.com/pages/SuryaNutan पर विजिट कर सकते हैं.