Amazon Alert : ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ सकता है भारी! ऐसे ठगी करते हैं साइबर फ्रॉड, अमेजन ने बताए बचाव के लिए ये टिप्स, ऐसे रखें खुद को सेफ...

Amazon Alert: Online shopping may have to be heavy! This is how cyber frauds are done, Amazon told these tips for protection, keep yourself safe like this... Amazon Alert : ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ सकता है भारी! ऐसे ठगी करते हैं साइबर फ्रॉड, अमेजन ने बताए बचाव के लिए ये टिप्स, ऐसे रखें खुद को सेफ...

Amazon Alert : ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ सकता है भारी!  ऐसे ठगी करते हैं साइबर फ्रॉड, अमेजन ने बताए बचाव के लिए ये टिप्स, ऐसे रखें खुद को सेफ...
Amazon Alert : ऑनलाइन शॉपिंग करना पड़ सकता है भारी! ऐसे ठगी करते हैं साइबर फ्रॉड, अमेजन ने बताए बचाव के लिए ये टिप्स, ऐसे रखें खुद को सेफ...

Amazon Alert for Online Cyber Fraud :

 

नया भारत डेस्क : अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत कई ई कॉमर्स वेबसाइट में डिसकाउन्ट आदि से जुड़े लिंक के मैसेज आते हैं. इन पर क्लिक करते ही आपकी सारी कमाई एक झटके में साफ हो जाती है. इससे बचने के लिए अमेजन ने कुछ सुझाव जारी किए हैं. इन सुझावों को मानकर आप भी ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकते हैं. (Amazon Alert for Online Cyber Fraud)

शेयर न करें ये डीटेल्स :

अमेजन के मुताबिक कई बार आपको कॉल, टेक्स्ट और ईमेल आएंगे, जिनमें आपको ऑर्डर कन्फर्म  या कैंसिल करने के लिए कहा जाएगा. इसके अलावा स्कैमर आपसे आपकी अकाउंट डीटेल्स मांगेगा या फिर आपको गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा. ऐसे लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक न करें. न ही आप अपने बैंक खातों से जुड़ी कोई भी डीटेल्स शेयर न करें. वहीं, आपने कोई सामान ऑडर नहीं किया है इसके बावजूद आपके पास ऐसे लिंक आ रहे हैं तो आप अपना अमेजन अकाउंट खोलकर लॉग इन कर सकते हैं. ऑर्डर हिस्ट्री में केवल वही सामान आएंगे, जिन्हें आपने ऑर्डर किया है. (Amazon Alert for Online Cyber Fraud)

टेकनिकल सपोर्ट स्कैम :

स्कैमर कई बार फेक वेबसाइट बनाते हैं, जिनमें वह कस्टमर केयर सपोर्ट देने की बात करते हैं. कस्टमर इन फर्जी वेबसाइट के झांसे में आ जाते हैं और स्कैमर की स्कीम में फंस जाते हैं. अमेजन के मुताबिक यदि आपको प्रोडक्ट से जुड़ी कोई समस्या है या फिर किसी स्कीम से जुड़ी जानकारी चाहते हैं तो आप वेबसाइट के हेल्प सेक्शन को विजिट करें. वहीं, आप यदि सर्च इंजन इस्तेमाल करते हैं तो सोच समझकर इनका इस्तेमाल करें. कई बार सर्च इंजन के जरिए आप फर्जी वेबसाइट में जा सकते हैं, जिससे आगे मुसीबत में फंस सकते हैं. (Amazon Alert for Online Cyber Fraud)

इन टिप्स को न करें इग्नोर :

हमेशा अमेजन की वेबसाइट और ऐप पर जाकर ही कस्टमर केयर सर्विस का इस्तेमाल करें. यदि आप अपने अकाउंट से जुड़ी डीटेल्स में भी कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो भी वेबसाइट और ऐप्स पर ही ऐसा करें. स्कैमर कई बार आपको कॉल करके कहेंगे कि आपको ये चीज तुरंत करनी होगी क्योंकि ये अर्जेंट है.जब भी आपके साथ कोई ऐसा करें तो सावधान हो जाएं. स्कैमर कई बार आपको कॉल करेंगे और कहेंगे कि आपको अपने गिफ्ट कार्ड से जुड़ी जानकारी शेयर करनी होगी. इसे कतई शेयर न करें. (Amazon Alert for Online Cyber Fraud)