SBI Scheme : एसबीआई ने लॉन्च की नई एफडी योजना! इस स्कीम में मिल रहा तगड़ा 7.6 फीसदी का ब्याज, सिर्फ 400 दिन के लिए जमा होगा पैसा, जानें- स्कीम से जुड़ी खास बातें...

SBI Scheme: SBI launches new FD scheme! Strong 7.6 percent interest is being received in this scheme, money will be deposited for only 400 days, know- special things related to the scheme... SBI Scheme : एसबीआई ने लॉन्च की नई एफडी योजना! इस स्कीम में मिल रहा तगड़ा 7.6 फीसदी का ब्याज, सिर्फ 400 दिन के लिए जमा होगा पैसा, जानें- स्कीम से जुड़ी खास बातें...

SBI Scheme : एसबीआई ने लॉन्च की नई एफडी योजना!  इस स्कीम में मिल रहा तगड़ा 7.6 फीसदी का ब्याज,  सिर्फ 400 दिन के लिए जमा होगा पैसा, जानें- स्कीम से जुड़ी खास बातें...
SBI Scheme : एसबीआई ने लॉन्च की नई एफडी योजना! इस स्कीम में मिल रहा तगड़ा 7.6 फीसदी का ब्याज, सिर्फ 400 दिन के लिए जमा होगा पैसा, जानें- स्कीम से जुड़ी खास बातें...

SBI New FD Scheme : 

 

नया भारत डेस्क : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के जरिए नई स्कीम लाई गई है, जिसमें शानदार ब्याज मुहैया करवाया जा रह है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उच्च ब्याज दरों के साथ एक नई विशेष एफडी स्कीम की घोषणा की. यह योजना सामान्य श्रेणी के निवेशकों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी उपलब्ध है. हालांकि, यह एक सीमित अवधि का ऑफर है जो अगले महीने समाप्त हो जाएगा. (SBI New FD Scheme)

अमृत कलश डिपॉजिट :

एसबीआई की नई एफडी योजना का नाम अमृत कलश डिपॉजिट (Amrit Kalash Deposit) है. इस स्कीम में आकर्षक ब्याज दर, 400 दिनों का कार्यकाल और बहुत कुछ दिया जा रहा है. “अमृत कलश डिपॉजिट” स्कीम घरेलू और एनआरआई ग्राहकों के लिए पेश की गई है. (SBI New FD Scheme)

पात्रता :

भारतीय स्टेट बैंक की नई 400 दिनों की अवधि की एफडी घरेलू और एनआरआई दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. दोनों ग्राहक ही इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. (SBI New FD Scheme)

वैधता :

यह नई जमा योजना 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक वैध है. लोग इस अवधि के दौरान इस स्कीम की शुरुआत कर सकते हैं. (SBI New FD Scheme)

ब्याज दर :

अमृत कलश डिपॉजिट वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 प्रतिशत ब्याज उपलब्ध करवाता है. इसके अलावा अन्य को 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. (SBI New FD Scheme)

कार्यकाल :

नई एफडी योजना 400 दिनों की अवधि के लिए है.

समय से पहले निकासी :

अगर इस स्कीम में कोई पहले निकासी करना चाहे तो वो भी कर सकता है. नए अमृत कलश जमा पर समय से पहले निकासी और कर्ज की सुविधा भी मिलेगी. (SBI New FD Scheme)

ब्याज का भुगतान :

वहीं एसबीआई की इस स्कीम में ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी पर किया जाएगा.

टीडीएस :

इस स्कीम में टीडीएस आयकर अधिनियम के अनुसार लागू दर होगी.