BSNL IPTV Service : खुशखबरी! अब बिना सेटअप बॉक्स के देख पाएंगे TV चैनल्स, यहाँ जानें क्या है ये सर्विस, कैसे करता है काम...
BSNL IPTV Service: Good news! Now you will be able to watch TV channels without setup box, know here what is this service, how it works... BSNL IPTV Service: खुशखबरी! अब बिना सेटअप बॉक्स के देख पाएंगे TV चैनल्स, यहाँ जानें क्या है ये सर्विस, कैसे करता है काम...




BSNL IPTV Service :
नया भारत डेस्क : भले ही आज के समय में स्मार्टफोन के जरिए लोग अपना एंटरटेनमेंट कर लेते हैं लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो टीवी देखना पसंद करते हैं। हर तरह से टीवी की जगह लेने वाला स्मार्टफोन सभी यूजर्स के लिए एक जैसी खासियत नहीं रखता है. बात करें टीवी पर कई चैनल्स आते हैं जिन्हें देखने के लिए सेटअप बॉक्स लगाना पड़ता है. हर महीने या सालान केबल का बिल भी चुकाना पड़ता है, लेकिन लोगों को राहत देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक खास सर्विस पेश की है जिसके चलते यूजर्स बिना सेटअप बॉक्स के टीवी देख सकेंगे। दरअसल, बीएसएनएल ने इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन सर्विस (BSNL IPTV Service Launched) को लॉन्च किया है
IPTV सर्विस को Ulka TV ब्रांड के अंतगर्त प्रोवाइड किया जाएगा. ये ब्रांड सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंदर आता है. नई IPTV सर्विस में कंपनी 1000 से ज्यादा TV चैनल्स ऑफर करेगी. इसका फायदा नए और पुराने कस्टमर्स उठा सकते हैं. भारत संचार निगम लिमिटेड या BSNL ने इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन (IPTV) सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इसके लिए कंपनी ने सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है. इससे ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को IPTV सर्विस दी जाएगी. (BSNL IPTV Service)
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, IPTV सर्विस को Ulka TV ब्रांड के अंतगर्त प्रोवाइड किया जाएगा. ये ब्रांड सिटी ऑनलाइन मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंदर आता है. नई IPTV सर्विस में कंपनी 1000 से ज्यादा TV चैनल्स ऑफर करेगी. इसके लिए ब्रॉडबैंड कनेक्शन का होना जरूरी है. रिपोर्ट के अनुसार, BSNL ब्रॉडबैंड कस्टमर्स को टीवी और ब्रॉडबैंड अलग-अलग कनेक्शन नहीं लेना पड़ेगा. चैनल की एग्जैट लिस्ट अभी तक कंफर्म नहीं की गई है. लेकिन, आने वाले समय में इसके बारे में कंपनी ज्यादा जानकारी शेयर करेगी. (BSNL IPTV Service)
क्या है IPTV?
आपको बता दें कि IPTV या इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन एक ऑनलाइन सर्विस है. इससे यूजर्स अपने टीवी या स्मार्टफोन पर कंटेंट और लाइव टीवी को स्ट्रीम कर सकते हैं. BSNL के केस में ये सर्विस Ulka TV के अंतर्गत दी जाएगी. इसके लिए Ulka TV ऐप है जिसे टीवी या स्मार्टफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है. (BSNL IPTV Service)
रिपोर्ट में बताया गया है कि BSNL ने अभी इस सर्विस को केवल आंध्र प्रदेश में लॉन्च किया है. हालांकि, आने वाले समय में इसको दूसरी जगहों पर पेश किया जा सकता है. बीएसएनएल के नए और पुराने दोनों कस्टमर्स इस सर्विस का फायदा ले सकते हैं. इसके अलावा IPTV सर्विस RailTel भी देगी. इसके लिए कंपनी ने भी सिटी ऑनलाइन मीडिया के साथ पार्टनरशिप की है. RaiWire यूजर्स को IPTV सर्विस सिटी ऑनलाइन मीडिया के जरिए देगा. (BSNL IPTV Service)