Vikram Credit Card : BOB ने लॉन्च किया 'विक्रम क्रेडिट कार्ड', इन लोगो को मिलेगा 20 लाख का एक्सीडेंटल डेथ कवर साथ ही मिलेगा लाइफटाइम फ्री सर्विस, जाने इस कार्ड की खासियत...
Vikram Credit Card: BOB launched 'Vikram Credit Card', these people will get accidental death cover of 20 lakhs as well as lifetime free service, know the specialty of this card... Vikram Credit Card: BOB ने लॉन्च किया 'विक्रम क्रेडिट कार्ड', इन लोगो को मिलेगा 20 लाख का एक्सीडेंटल डेथ कवर साथ ही मिलेगा लाइफटाइम फ्री सर्विस, जाने इस कार्ड की खासियत...




Vikram Credit Card :
नया भारत डेस्क : बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बीओबी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (BOB Financial Solutions Ltd) ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास क्रेडिट कार्ड की पेशकश की है. बीओबी फाइनेंशियल ने विक्रम क्रेडिट कार्ड (Vikram Credit Card) पेश किया है. यह क्रेडिट कार्ड देश की सेना, पैरामिलिटरी फोर्स और पुलिस कर्मियों को समर्पित है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है, जो रूपे कार्ड स्वीकार करते हैं. (Vikram Credit Card)
कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि निस्वार्थ भाव से देश सेवा में लगे कर्मियों की जरूरतों को पूरा करने में यह क्रेडिट कार्ड सक्षम है. BFSL ने अपने एक बयान में बताया कि बिना किसी स्वार्थ भाव से देश सेवा में लगे कर्मी अपनी जरूरतों को बैंक के विक्रम क्रेडिट कार्ड से पूरी कर सकते हैं। इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां रूपे कार्ड को स्वीकार किया जाता है। इस विक्रम क्रेडिट कार्ड को बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विक्रमादित्य सिंह खांची ने लॉन्च किया। (Vikram Credit Card)
जानिए कार्ड के फीचर्स
विक्रम क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फी नहीं है।
विक्रम क्रेडिट कार्ड पर अट्रैक्टिव रिवॉर्ड प्वॉइंट और कार्ड के एक्टिवेशन पर कॉम्प्लिमेंट्री ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन के रुप में गिफ्ट मिलता है।
इस क्रेडिट कार्ड पर 20 लाख रुपये का एक्सीडेंटल डेथ कवर मिलता है।
विक्रम क्रेडिट कार्ड के साथ फ्यूल की खरीदारी पर एक फीसदी फ्यूल सरचार्ज छूट का फायदा भी उठा सकते हैं।
इस पर किश्त यानी EMI से जुड़े ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं।
इस कार्ड के जरिए ग्रोसरी, मूवी और डिपार्टमेंटल स्टोर में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 5 रिवार्ड प्वाइंट्स मिलता है।
अन्य कैटेगरी में खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 1 रिवार्ड प्वाइंट मिलता है।
यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है। जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है। (Vikram Credit Card)