PM Kisan 15th installment : बड़ी खुशखबरी! 15वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म, वंचित किसान 31 अक्टूबर से पहले जरूर करा लें ये काम, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
PM Kisan 15th installment: Great news! The wait for the 15th installment is over, deprived farmers must get this work done before 31st October, see complete details here... PM Kisan 15th installment : बड़ी खुशखबरी! 15वीं किस्त का इंतजार हुआ खत्म, वंचित किसान 31 अक्टूबर से पहले जरूर करा लें ये काम, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
PM Kisan 15th installment :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार द्वारा दीपावली से पूर्व 15वीं किस्त भेजी जाएगी। इससे पूर्व योजना के लाभ से वंचित किसानों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित किसानों को जोड़ने की पहल की कड़ी में 31 अक्टूबर तक ब्लाक व तहसील स्तर पर अभियान चलाकर किसानों की ई-केवाईसी को पूरा किया जा रहा है। (PM Kisan 15th installment)
ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगी अगली किस्त :
अपर कृषि निदेशक वीके सिसोदिया ने बताया कि पीएम किसान योजना के तहत 14 वीं किस्त 1.86 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई थी। जिन किसानों की लैंड सीडिंग, बैंक खाते के साथ आधार सीडिंग, ई केवाईसी का कार्य पूरा नहीं होगा, उन्हें अगली किस्त नहीं मिलेगी। (PM Kisan 15th installment)
31 अक्टूबर तक चलेगा अभियान :
इसलिए 31 अक्टूबर तक अभियान चलाकर अधिक से अधिक किसानों की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि कोई भी पात्र लाभार्थी किस्त पाने से वंचित न रहे। बता दें कि पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं, जो सालाना 6,000 रुपये है। यह पैसा हर साल तीन किस्तों – अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में दिया जाता है। (PM Kisan 15th installment)
ये पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफिर किया जाता है। सरकार ने अब तक पीएम-किसान योजना के तहत लाभार्थियों को कुल लगभग 2.50 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किये हैं। यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गई थी। (PM Kisan 15th installment)
पीएम किसान की लाभार्थी लिस्ट में नाम है या नहीं पहले कर लें चेक :
1 सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। आप सीधे इस लिंक https://pmkisan.gov.in/ पर जा सकते हैं।
2 इसके बाद होम पर दिख रहे Know Your Status के विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर पूछा जाएगा।
3 अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मालूम है तो Know your registration no. के विकल्प पर क्लिक करें। मोबाइल नंबर डालें और फिर कैप्चा डालें।
4 इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर पता चल जाएगा।
5 फिर Know Your Status पर क्लिक करें और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपना स्टेटस चेक करें।
6 अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम देखना चाहते हैं या फिर अपने पूरे गांव के लोगों के नाम देखना चाहते हैं तो https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा।
7 इसके बाद राइट साइड में दिख रहे Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस लिस्ट पर क्लिक करने के बाद अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
8 – इसके बाद आपके सामने गांव के उन सभी लोगों के नाम दिख जाएंगे जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फायदा मिल रहा है।
इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल :
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपने अप्लाई किया है। उसका स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं। यहां आपको सभी जानकारी मिल जाएगी।
Sandeep Kumar
