Samsung Galaxy F14: 24 मार्च को इन 5 फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy F14.... 6000mAh बैटरी और 13 5G बैंड के साथ, जानें कीमत फीचर्स...
Samsung Galaxy F14: Samsung Galaxy F14 will be launched on March 24 with these 5 features. With 6000mAh battery and 13 5G bands, know the price and features. Samsung Galaxy F14: 24 मार्च को इन 5 फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy F14.... 6000mAh बैटरी और 13 5G बैंड के साथ, जानें कीमत फीचर्स...




Samsung Galaxy F14 :
नया भारत डेस्क : सैमसंग अपनी लेटेस्ट ऑफरिंग के साथ तैयार है। कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग गैलेक्सी F14 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया गया है। सैमसंग अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन भारत में 24 मार्च को पेश करने वाला है। यहां हम आपको सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स से लेकर कीमत तक की जानकारी देंगे। (Samsung Galaxy F14)
Samsung Galaxy F14 की भारत में कितनी होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो संभावना है कि सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 10,000 से 15,000 हजार रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर सकता है। Galaxy F14 पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy F13 के सक्सेसर होगा। कंपनी ने गैलेक्सी F13 को भारत में 12,000 रुपये में लॉन्च किया था। अब चलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालते हैं… (Samsung Galaxy F14)
ऐसे होंगे Samsung Galaxy F14 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने पुष्टि की है कि सैमसंग एफ 14 में FHD + रिजॉल्यूशन के साथ 6.6 इंच का डिस्पले मिलेगा। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस होगा। गैलेक्सी F14 को 2 OS अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी पैच मिलेगा। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर आधारित वन यूआई 5.0 पर चलेगा। (Samsung Galaxy F14)
खरीदारी के लिए यहां होगा उपलब्ध
लॉन्च होने के बाद ग्राहक सैमसंग F14 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि सैमसंग का यह फोन तीन कल ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और बैंगनी कलर में दस्तक दे सकता है। (Samsung Galaxy F14)
कैमरा और बैटरी
कंपनी ने अभी तक इसके कैमरे के बारे में कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है। लेकिन M14 में पीछे की तरफ 50MP का मेन और आगे की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सैमसंग अपने अपकमिंग फोन एक 14 में भी समान कैमरा दे सकती है। वहीं, बैटरी की बात करें तो सैमसंग एफ 14 में 6,000mAh क्षमता वाली बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 25W (15W से ऊपर) चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। (Samsung Galaxy F14)