EPFO Increased Interest Rates : मोदी सरकार ने लिया ये फैसला! करोड़ों खाताधारकों को मिलेगा फायदा, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें...जानें ब्याज में बढ़ोतरी का पूरा गणित...

EPFO Increased Interest Rates: Modi Government has taken this decision! Crores of account holders will get the benefit, the government has increased the interest rates… know the complete maths of the increase in interest… EPFO Increased Interest Rates: मोदी सरकार ने लिया ये फैसला! करोड़ों खाताधारकों को मिलेगा फायदा, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें...जानें ब्याज में बढ़ोतरी का पूरा गणित...

EPFO Increased Interest Rates : मोदी सरकार ने लिया ये फैसला! करोड़ों खाताधारकों को मिलेगा फायदा, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें...जानें ब्याज में बढ़ोतरी का पूरा गणित...
EPFO Increased Interest Rates : मोदी सरकार ने लिया ये फैसला! करोड़ों खाताधारकों को मिलेगा फायदा, सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें...जानें ब्याज में बढ़ोतरी का पूरा गणित...

EPFO Increased Interest Rates :

 

नया भारत डेस्क : संगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोगों के लिए खुशखबरी है.अगर आपको भी पीएफ अकाउंट का पासबुक चेक करने में समस्या आ रही है, जिस कारण वे अपना पीएफ अमाउंट चेक नहीं कर पा रहे हैं। तो आपके लिए आसान सा तरीका है, जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। बिना इंटरनेट के आप पीएफ बैलेंस तभी चेक कर सकते हैं, जब आपके अकाउंट के तहत केवाईसी डाक्यूमेंट पूरा किया गया हो। साथ ही बैलेंस की जांच करने के लिए पीएफ खाते का यूएएन नंबर होना चाहिए। बिना इन दो चीजों के आप बैलेंस की जांच नहीं कर सकते हैं।(EPFO Increased Interest Rates)

EPFO की ब्याज दरों में किया गया इजाफा -

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने करोड़ों खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए एंप्लाई प्रोविडेंट फंड (EPF) की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। सरकार ने इस 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। इस फैसले के बाद देशभर के 6 करोड़ से ज्यादा पीएफ खाताधारकों को इसका लाभ मिलेगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि साल 2021-22 में ब्याज दरों को कम करके 8.1 फीसदी कर दिया गया था जो पिछले 40 सालों में सबसे कम रहा है। (EPFO Increased Interest Rates)

EPFO का ई-पासबुक चेक करने का आसान प्रोसेस -

EPF का ई-पासबुक चेक करने के लिए आप epfindia.gov.in पर लॉगिन करें.
इसके बाद आप अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.
इसके बाद ई-पासबुक पर क्लिक करें.
इसके बाद आपको मांगी गई बाकी जानकारी दर्ज करनी होगी और आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
इसके बाद अपना मेंबर आईडी ओपन कर लें.
इसके बाद कुछ ही मिनटों में आप अपनी ईपीएफ खाते का बैलेंस चेक कर पाएंगे. (EPFO Increased Interest Rates)

आइए जानते हैं बिना इंटरनेट के बैलेंस की जांच कैसे करें -

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री, भूपेंद्र यादव ने कल कुछ समय पहले ई-पासबुक लॉन्च की थी। ई-पासबुक ईपीएफओ सदस्यों के लिए लाभकारी और सुविधाजनक होगी, जिससे वे ग्राफिकल प्रतिनिधित्व में अपने खातों के अधिक विवरण देख सकेंगे।

केंद्रीय बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ संचय पर 8.15% वार्षिक ब्याज दर जमा करने की सिफारिश की थी। सीबीटी ने सुरक्षा उपायों के लिए विकास और अधिशेष निधि दोनों को संतुलित करने वाली राशि की सिफारिश की है। 8.15% की अनुशंसित ब्याज दर अधिशेष की सुरक्षा करती है और साथ ही सदस्यों को बढ़ी हुई आय की गारंटी देती है। दरअसल, ब्याज दर 8.15 फीसदी और सरप्लस 663.91 करोड़ रुपए पिछले साल से ज्यादा है। (EPFO Increased Interest Rates)

लिया गया ये बड़ा फैसला -

बोर्ड ने ईपीएफओ के भौतिक बुनियादी ढांचे में वृद्धि के लिए पांच साल की संभावित योजना को मंजूरी दी, जिसमें 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली भूमि की खरीद, भवन निर्माण और विशेष मरम्मत शामिल है। बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (आईएसएसए) में सहयोगी सदस्य से सहयोगी सदस्य के रूप में ईपीएफओ की स्थिति के रूपांतरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी जो कि ईपीएफओ @ 2047 दृष्टि दस्तावेज के अनुरूप था और ईपीएफओ आईएसएसए के अंतरराष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा मंच में एक बड़ी भूमिका निभाने में सक्षम होगा। (EPFO Increased Interest Rates)