Bank of Baroda Green FD : बैंक ऑफ बड़ौदा ने लांच की ग्रीन एफडी, न्यूनतम निवेश, ब्याज दरें, और भी सबकुछ, यहाँ जाने पूरी डिटेल...
Bank of Baroda Green FD: Bank of Baroda launches Green FD, minimum investment, interest rates, and everything else, know complete details here... Bank of Baroda Green FD : बैंक ऑफ बड़ौदा ने लांच की ग्रीन एफडी, न्यूनतम निवेश, ब्याज दरें, और भी सबकुछ, यहाँ जाने पूरी डिटेल...




Bank of Baroda Green FD :
नया भारत डेस्क : बैंक ऑफ बडौदा की ओर से ग्रीन एफडी लॉन्च की गई है। बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपाजिट स्कीम नाम से शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य पर्यावरण से जुड़े प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करना है। बता दें, एसबीआई द्वारा ग्रीन एफडी पहले ही लॉन्च की जा चुकी है। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 11 मार्च, 2024 को जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया कि बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट निवेशकों को निवेश का एक आकर्षक अवसर उपलब्ध कराता है। बैंक की ओर से ग्रीन एफडी में निवेश करने पर 7.15 प्रतिशत तक का ब्याज दी जाएगी। इस एफडी में अलग-अलग अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है। इनकी ब्याज दर भी अलग-अलग है। (Bank of Baroda Green FD)
बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपाजिट: न्यूनतम निवेश
बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपाजिट स्कीम में न्यूनतम 5000 रुपये के निवेश से शुरुआत की जा सकती है। इसमें अधिकतम 2 करोड़ रुपये का निवेश एकमुश्य निवेशक की ओर से किया जा सकता है। (Bank of Baroda Green FD)
बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपाजिट:ब्याज दरें
- एक वर्ष - 6.75 प्रतिशत
- 1.5 वर्ष - 6.75 प्रतिशत
- 777 दिन - 7.15 प्रतिशत
- 1111 दिन - 6.4 प्रतिशत
- 1717 दिन - 6.4 प्रतिशत
- 2201 दिन - 6.4 प्रतिशत
कहां होगा फंड का उपयोग?
बॉब अर्थ ग्रीन टर्म डिपाजिट के तहत आने वाले पैसे का इस्तेमाल रिन्यूएबल एनर्जी, क्लीन ट्रांसपोर्टेशन, पानी और अपशिष्ट प्रबंधन, प्रदूषण रोकथाम और नियंत्रण, हरित भवन, जैव विविधता संरक्षण के साथ अन्य तरह के ग्रीन प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करने के लिए किया जाएगा। (Bank of Baroda Green FD)
कैसे कर सकते हैं निवेश?
कोई भी ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में जाकर आसानी से ग्रीन एफडी खोल सकता है। वहीं, नए ग्राहकों को बॉब वर्ल्ड ऐप पर पंजीकरण न होने के चलते ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं, क्योंकि ऐप पर अभी बैंक द्वारा पंजीकरण बंद किया हुआ है। (Bank of Baroda Green FD)