ATM Cash Withdrawal Limit : बड़ी खबर! देश के टॉप बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के नियम में बदलाव, आपका भी है खाता, तो जान लीजिये...

ATM Cash Withdrawal Limit: Big news! Changes in the rule of withdrawing money from the ATM of the country's top bank, if you also have an account, then know... ATM Cash Withdrawal Limit : बड़ी खबर! देश के टॉप बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के नियम में बदलाव, आपका भी है खाता, तो जान लीजिये...

ATM Cash Withdrawal Limit : बड़ी खबर! देश के टॉप बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के नियम में बदलाव, आपका भी है खाता, तो जान लीजिये...
ATM Cash Withdrawal Limit : बड़ी खबर! देश के टॉप बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के नियम में बदलाव, आपका भी है खाता, तो जान लीजिये...

ATM Cash Withdrawal Limit :

 

नया भारत डेस्क : यूपीआई ट्रांजैक्शन में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद अभी भी बड़ा तबका ऐसा है जो कैश के इस्तेमाल को ही वरीयता देता है. एटीएम मशीनों की पहुंच भी अब बड़े स्तर पर हो चुकी है, ऐसे में अब हमारे लिए कैश की उपलब्धता भी बहुत आसान है. लेकिन एटीएम से पैसे निकालने को लेकर सभी बैंक कुछ लिमिट भी लगाते हैं. यानी कि आप डेली एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं, इसे भी लेकर अलग-अलग बैंकों के अपने नियम हैं. हम यहां आपको देश के कुछ टॉप बैंकों के डेली कैश विथड्रॉल का नियम बता रहे हैं. (ATM Cash Withdrawal Limit)

SBI Rupay Card Limit

डोमेस्टिक एटीएम पर एसबीआई न्यूनतम ट्रांजैक्शन लिमिट 100 रुपये और अधिकतम ट्रांजैक्शन लिमिट 40 हजार रुपये है. रोजाना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की अधिकतम लिमिट 75 हजार रुपये है. (ATM Cash Withdrawal Limit)

HDFC Bank Rupay Premium Limit

डोमेस्टिक एटीएम निकासी की दैनिक सीमा 25 हजार रुपये पर निर्धारित है. दैनिक डोमेस्टिक शॉपिंग की सीमा 2.75 लाख रुपये है. एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड पर 2 हजार रुपये रोजाना की अधिकतम ऊपरी सीमा के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों (POS) में कैश विड्रॉल सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. POS के जरिए प्रति माह अधिकतम 10 हजार रुपये कैश विड्रॉल किया जा सकता है. (ATM Cash Withdrawal Limit)

PNB Select Rupay Card Limit

पीएनबी रुपे एनसीएमसी प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर प्रति दिन एटीएम लिमिट 1 लाख रुपये है और प्रति दिन POS/Ecom कंबाइंड लिमिट 3 लाख रुपये है. पीएनबी ने अधिकतम नकद निकासी सीमा निर्धारित की है. बैंक ने पीएनबी के एटीएम पर 15 हजार रुपये और अन्य बैंक के एटीएम पर 10 हजार रुपये निर्धारित किया है. (ATM Cash Withdrawal Limit)

Yes Bank Rupay Platinum card

यस बैंक की डेली कैश विड्रॉल लिमिट 25 हजार रुपये और POS पर डेली पर्चेज लिमिट 25,000 रुपये निर्धारित की गई है. सैलरीड ग्राहकों के लिए एटीएम और पीओएस पर ट्रांजैक्शन की लिमिट 75 हजार रुपये है. (ATM Cash Withdrawal Limit)