Bank of Baroda Home Loan Rate : खुशखबरी! इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया होली तोहफा, होम लोन पर घटा दी ब्याज दर, इस तारीख तक मिलेगा फायदा, ऐसे उठायें लाभ...

Bank of Baroda Home Loan Rate: Good news! This bank gave Holi gift to its customers, reduced the interest rate on home loan, will get benefit till this date, avail benefits like this... Bank of Baroda Home Loan Rate : खुशखबरी! इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया होली तोहफा, होम लोन पर घटा दी ब्याज दर, इस तारीख तक मिलेगा फायदा, ऐसे उठायें लाभ...

Bank of Baroda Home Loan Rate : खुशखबरी! इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया होली तोहफा, होम लोन पर घटा दी ब्याज दर, इस तारीख तक मिलेगा फायदा, ऐसे उठायें लाभ...
Bank of Baroda Home Loan Rate : खुशखबरी! इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दिया होली तोहफा, होम लोन पर घटा दी ब्याज दर, इस तारीख तक मिलेगा फायदा, ऐसे उठायें लाभ...

Bank of Baroda Home Loan Rate :

 

नया भारत डेस्क : बैंक ऑफ बड़ौदा ने होली पर अपने लाखों ग्राहकों को शानदार गिफ्ट दिया है. सरकारी बैंक ने होम लोन (Home Loan) की ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है. बैंक होम लोन पर ब्याज में घटाने का एलान ऐसी समय पर किया जब अन्य बैंक दरों में इजाफा कर रहे. क्योंकि RBI ने रेपो रेट में बढ़ोतरी जारी रखा है. हालांकि, बैंक ऑफ बड़ौदा का यह खास एलान तय तारीख के लिए ही है. (Bank of Baroda Home Loan Rate)

BoB के लाखों ग्राहकों को होली गिफ्ट :

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने रविवार यानी 5 मार्च को होम लोन और MSME लोन पर ब्याज में कटौती का ऐलान किया है. जारी बयान में बैंक ने बताया कि होम लोन की दर को 40 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.40% घटाकर 8.5% कर दिया गया है. वहीं  MSME लोन पर 8.4% की दर से ब्याज लेना शुरू करेगा. (Bank of Baroda Home Loan Rate)

प्रोसेसिंग फीस पर भारी छूट :

इसके अलावा बैंक होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस में भी पूरी तरह छूट दे रहा है. जबकि MSME लोन के प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है. BSE पर शुक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) का शेयर 5 फीसदी चढ़कर 172.95 रुपए के भाव पर बंद हुआ है. (Bank of Baroda Home Loan Rate)

सबसे कम है ब्याज दर :

जारी बयान के मुताबिक दोनों तरह के लोन पर घटाई गई दरें 5 मार्च, 2023 से लागू हो गई हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि नई दरें 31 मार्च, 2023 तक ही लागू रहेंगी. (Bank of Baroda Home Loan Rate)