HDFC Fraud Alert : HDFC अकाउंट होल्डर्स सावधान! बैंक ने फेक मैसेज और कॉल को लेकर जारी किया अलर्ट, बैंक बताया इन्हें कैसे पहचानें...

HDFC Fraud Alert: HDFC Account Holders Beware! Bank issued alert regarding fake messages and calls, bank told how to identify them... HDFC Fraud Alert : HDFC अकाउंट होल्डर्स सावधान! बैंक ने फेक मैसेज और कॉल को लेकर जारी किया अलर्ट, बैंक बताया इन्हें कैसे पहचानें...

HDFC Fraud Alert : HDFC अकाउंट होल्डर्स सावधान! बैंक ने फेक मैसेज और कॉल को लेकर जारी किया अलर्ट, बैंक बताया इन्हें कैसे पहचानें...
HDFC Fraud Alert : HDFC अकाउंट होल्डर्स सावधान! बैंक ने फेक मैसेज और कॉल को लेकर जारी किया अलर्ट, बैंक बताया इन्हें कैसे पहचानें...

HDFC Fraud Alert :

 

नया भारत डेस्क : लोग पैसों की लेन-देन से लेकर इन्वेस्टमेंट तक सब कुछ घर बैठे ऑनलाइन कर लेते हैं. लेकिन ऐसे में आपको थोड़ा सावधान रहना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि साइबर ठग कई बार आपकी एक छोटी से गलती का फायदा उठाकर आपको बड़ा चपत लगा देते हैं. अगर आपको भी आपके बैंक के नाम से PAN कार्ड लिंक कराने या किसी और काम से बैंक का मैसेज आता है, तो ऐसे में ये कंफर्म करना बहुत ही जरूरी है कि ये मैसेज बैंक ने ही भेजा है, न कि किसी ने आपको ठगने के लिए ऐसा मैसेज भेजा है. HDFC Bank ने आपको ऐसे किसी भी फर्जीवाड़े से बचाने के लिए कुछ टिप्स बताए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप खुद को ऑनलाइन ठगी से बचा सकते हैं. (HDFC Fraud Alert)

HDFC बैंक ने बताया कि अगर बैंक आपको कोई भी मैसेज या अलर्ट भेजता है, तो सबसे पहले आपको ये देखना चाहिए, क्या सेंडर एड्रेस ऑथेंटिक है? HDFC Bank की तरफ से भेजा गया कोई भी मैसेज HDFCBK/ HDFCBN से ही आता है. अगर इसके अलावा किसी भी सेंडर से आपको HDFC बैंक के नाम पर मैसेज आता है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है. (HDFC Fraud Alert)

HDFC Bank की तरफ से भेजे गए किसी भी मैसेज में अगर आपको कोई लिंक मिलता है, तो ये लिंक ‘hdfcbk.io’ से ही स्टार्ट होता है. ऐसे में अगर आपको मैसेज में कोई और लिंक दिखाई देता है, तो ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें. (HDFC Fraud Alert)

बैंक नहीं मांगता ये जानकारी :

बैंक के नाम पर मिला कोई भी मैसेज कितना सच्चा है, इस बात को पता लगाने का सबसे बेहतर पैमाना है कि बैंक कभी भी आपसे कोई निजी जानकारी शेयर करने को नहीं कहता है. जैसे कि अगर आपको कोई मैसेज मिलता है, जिसमें आपसे बैंक अकाउंट की डीटेल्स, OTP, MPIN या पासवर्ड की मांग की जाए, तो आप ऐसे मैसेज का गलती से भी रिप्लाई न करें. (HDFC Fraud Alert)

कहां करनी है शिकायत :

HDFC BANK ने बताया कि कस्टमर्स को अगर इसके अलावा किसी भी तरह की जानकारी चाहिए, या कोई शिकायत करनी हो, तो आप 1800 202 6161 या 1860 267 6161 पर संपर्क कर सकते हैं. (HDFC Fraud Alert)