Fisker Pear: मार्केट में लॉन्च हुई 700 किलोमीटर की रेंज वाली जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार! लुक के साथ फीचर भी है काफी शानदार...

Fisker Pear: A tremendous electric car with a range of 700 kilometers launched in the market! Features are great with looks... Fisker Pear: मार्केट में लॉन्च हुई 700 किलोमीटर की रेंज वाली जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार! लुक के साथ फीचर भी है काफी शानदार...

Fisker Pear: मार्केट में लॉन्च हुई 700 किलोमीटर की रेंज वाली जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार! लुक के साथ फीचर भी है काफी शानदार...
Fisker Pear: मार्केट में लॉन्च हुई 700 किलोमीटर की रेंज वाली जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार! लुक के साथ फीचर भी है काफी शानदार...

Fisker Pear : 

 

नया भारत डेस्क : इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फिस्कर ऑटोमोटिव ने अपनी आने वानी नई इलेक्ट्रिक कार Fisker Pear से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस कार की डिटेल्स का खुलासा अपने फाइनेंशियल प्रजेंटेंशन के दौरान किया है. बताया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है. फिस्कर की तरफ से ग्लोबल मार्केट में पेश की जाने वाली ये दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है, इससे पहले कंपनी ने Ocean इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था. (Fisker Pear)

लुक और डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने नई Fisker Pear को क्रॉसओवर एसयूवी का स्टाइल दिया है और इस कार का फ्रंट काफी हद तक पिछले Ocean मॉडल से ही मिलता-जुलता है. इसमें वैसा ही हेडलाइट स्ट्रक्चर दिया गया है जैसा Ocean में देखने को मिलता है. इसके पिछले हिस्से में हाई-माउंटेड टेललैंप के साथ ही यूनिक स्टाइल का विंडस्क्रीन दिया गया है और बड़े अलॉय व्हील्स इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. (Fisker Pear)

हालांकि अभी कंपनी ने इसके साइज और अन्य स्पेफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन Fisker का कहना है कि इसकी सीटिंग पोजिशन को उपर उठाया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बेहतर होगा. कंपनी इस कार के इंटीरियर में एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, जो कि इसे मौजूदा Ocean मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देगा. (Fisker Pear)

पावर और परफॉर्मेंस:

इलेक्ट्रिक मैनेजमेंट के लिए अपने E/E आर्किटेक्चर और ब्लेड कंप्यूटर तकनीक के साथ, पीयर की अमेरिकी टेस्ट साइकिल में लगभग 450 किलोमीटर और यूरोपीय टेस्ट साइकिल में 700 किलोमीटर तक की सीमा होगी. फ़िक्सर अमेरिकी और यूरोपीय दोनों बाजारों के लिए इस कार को तैयार कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि, अपने प्राइस सेग्मेंट में ये सबसे बेहतर ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार होगी. ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 29,999 अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 24.5 लाख रुपये) बताई जा रही है. (Fisker Pear)