PM Kisan Update : किसानों के लिए खुशखबरी ! 13वीं किस्त मिलने से पहले सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, जाने पूरी डिटेल...
PM Kisan Update: Good news for farmers! Before getting the 13th installment, the government made this big announcement, know the complete details... PM Kisan Update : किसानों के लिए खुशखबरी ! 13वीं किस्त मिलने से पहले सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, जाने पूरी डिटेल...




PM Kisan Yojana Latest Update :
नया भारत डेस्क : देश में आज भी कई किसान काफी गरीब हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण इन किसानों को खेती किसानी करते समय कई तरह की दिक्कतें परेशान करती हैं। ऐसे में किसानों की आय में वृद्धि और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने साल 2018 में एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना को शुरू किया। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में सरकार द्वारा 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। सरकार किसानों के खाते में यह धनराशि तीन किस्तों के माध्यम से भेजती है। पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. (PM Kisan Update)
अगली किस्त (PM Kisan 13th Installment) से पहले किसानों को सरकार की तरफ से बड़ी राहत मिली है. दरअसल, पिछली बार पीएम किसान के योजना के तहत ई-केवाईसी (e-KYC) और गांव-गांव हो रहे सत्यापन के कारण 12वीं किस्त में देरी हुई. सरकार ने यह साफ कर दिया कि सरकार की तरफ से केवल eKYC कराने वाले किसानों को ही 12वीं किस्त (eKYC is MANDATORY for PMKISAN Registered Farmers) दी जाएगी. इसके बाद कई बार इसकी डेडलाइन भी निकाली गई. लेकिन अब सरकार ने इस मामले में किसानों को बड़ी राहत दी है. (PM Kisan Update)
eKYC को लेकर मिली बड़ी राहत!
इससे पहले जानकारी दी गई थी कि पीएम किसान की वेबसाइट पर बताया गया कि OTP बेस्ड eKYC पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है. पोर्टल की मदद से किसान आसानी से घर बैठे eKYCक कर सकते हैं. आपको बता दें कि पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर पहले ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2022 तय की गई थी. लेकिन अब सरकार ने इसके लिए तारीख की बाध्यता खत्म कर दी गई है. यानी अब इसकी कोई डेडलाइन नहीं है. अब पीएम किसान की वेबसाइट पर यह साफ-साफ लिखा है कि रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी है. (PM Kisan Update)
ऐसे करें आसानी से ई-केवाईसी :
- अगर आप भी घर बैठे ई-केवाईसी करना चाहते हैं तो सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल (www.pmkisan.gov.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- अब इसके बाद स्क्रॉल करें और ‘फार्मर कार्नर’ पर सबसे पहले e-KYC पर क्लिक करें.
- अब यहां एक वेब पेज खुलेगा, जिस पर अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- ध्यान रहे अगर आप पहले से e-KYC करा चुके हैं तो इस पर यह मैसेज शो करेगा.
- अगर आपने अब तक नहीं किया है तो दी गई इंस्ट्रक्शन के अनुसार अपना e-KYC पूरा कर लें. (PM Kisan Update)