EPFO PF 2023 : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! पीएफ की नई ब्याज दर लागू, जाने पूरी खबर...
EPFO PF 2023: Great news for government employees! New interest rate of PF implemented, know full news... EPFO PF 2023 : सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! पीएफ की नई ब्याज दर लागू, जाने पूरी खबर...




EPFO PF 2023:
नया भारत डेस्क : सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड (GPF) की ब्याज दरों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए GPF की ब्याज दर को 7.1 फीसदी पर बरकरार रखा है। GPF एक सोशल सिक्योरिटी स्कीम है, जिसका लाभ सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही उठा सकते हैं। (EPFO PF 2023)
सरकारी कर्मचारी अपने वेतन का एक निश्चित प्रतिशत जीपीएफ में योगदान कर सकते हैं और रोजगार अवधि के दौरान जमा हुई कुल राशि का भुगतान कर्मचारी को उनके रिटायरमेंट के समय किया जाता है। जीपीएफ दर अन्य समान भविष्य निधि जैसे राज्य रेलवे पीएफ, सशस्त्र बल कार्मिक पीएफ, डिफेंस सर्विस के अधिकारियों के पीएफ और भारतीय ऑर्डिेनेंस फैक्ट्री के वर्कर्स के पीएफ के लिए भी लागू है। (EPFO PF 2023)
6% से कम नहीं हो कंट्रीब्यूशन: GPF अकाउंट में सिर्फ कर्मचारी कंट्रीब्यूट करता है। सरकार की ओर से कंट्रीब्यूशन नहीं होता है। इस पर सरकार की ओर से ब्याज दिया जाता है। हालांकि, कंट्रीब्यूशन की दर कर्मचारी के कुल वेतन के 6% से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम कंट्रीब्यूशन कर्मचारी के वेतन का 100% हो सकता है। (EPFO PF 2023)
इस अकाउंट की मैच्योरिटी रिटायरमेंट के वक्त होती है। इसके अलावा GPF से लोन लेने की भी सुविधा है। यह टैक्स सेविंग स्कीम भी है। इसमें टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत छूट मिलती है। GPF का प्रबंधन कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के तहत पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। (EPFO PF 2023)
पीपीएफ की ब्याज दर में भी बदलाव नहीं
सरकार ने स्मॉल सेविंग- पब्लिक प्रोविडेंड फंड यानी पीपीएफ की ब्याज दर में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया। बीते दिनों सरकार ने अक्टूबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स में सिर्फ पांच साल की आवर्ती जमा (आरडी) योजना की ब्याज दर में बदलाव किया था। इसकी ब्याज दर 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दी गई है। हालांकि, पीपीएफ समेत अन्य सभी छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत ब्याज है। (EPFO PF 2023)