BSNL Recharge: मात्र 300 रूपए में मिल रहा है 13 माह वैधता, फ्री कॉलिंग और डेटा भी, BSNL दे रहा है ये तगड़ा रिचार्ज प्लान...
BSNL Recharge: 13 months validity, free calling and data is available in just Rs 300, BSNL is offering this strong recharge plan… BSNL Recharge: मात्र 300 रूपए में मिल रहा है 13 माह वैधता, फ्री कॉलिंग और डेटा भी, BSNL दे रहा है ये तगड़ा रिचार्ज प्लान...




Best Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : टेलीकॉम बीएसएनल ने अपने ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त प्लान लेकर आया है. इस प्लान में आपको कम खर्च पर डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इस प्लान ने जिओ और एयरटेल जैसे बड़ी कंपनियों की नींद उड़ा दी है. तो आइए जानते है इस प्लान के बारे में... (Best Recharge Plan)
BSNL Annual Plan
बीएसएनएल के जिस प्रीपेड रीचार्ज प्लान के बारे में हम आपको बतानेवाले हैं, वह लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में एक साल की वैधता मिलती है. इसके साथ ही, फ्री डेटा और कॉलिंग भी मिलती है. इस प्लान का मंथली खर्च 300 रुपये से कम है. बीएसएनएल का यह रीचार्ज प्लान 2399 रुपये में आता है है और इसमें लगभग 400 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. (Best Recharge Plan)
BSNL 2999 Plan
बीएसएनएल का 2999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यह प्लान रोजाना 3GB डेटा लिमिट के साथ आता है. इस तरह यूजर को पूरी वैलिडिटी के दौरान 1095GB डेटा मिलता है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. इन सब फायदों के साथ ही कंपनी PRBT और Eros Now का मंथली सब्सक्रिप्शन भी देती है. (Best Recharge Plan)
BSNL Long Validity Recharge Plans
बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में कुछ और लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान हैं. इनमें BSNL 2399 Plan, BSNL 1199 Plan शामिल हैं. आपको बता दें कि बीएसएनएल के ये प्लान्स लंबी वैलिडिटी वाले हैं, जिनका मंथली खर्च 300 रुपये से कम है. बीएसएनएल के प्लान अलग-अलग सर्कल के लिए अलग हो सकते हैं. ऐसे में कोई भी प्लान चुनने से पहले एक बार अपने स्तर से चेक जरूर कर लें. (Best Recharge Plan)
BSNL 2399 Plan Benefits
बीएसएनएल का यह प्लान 395 दिनों यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा ऑफर किया जाता है. इसके अलावा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की फ्री सुविधा मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100SMS मिलते हैं. इन सब फायदों के साथ ही कंपनी PRBT और Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी देती है. (Best Recharge Plan)
BSNL 1199 Plan Benefits
बीएसएनएल का यह किफायती प्लान 2GB मंथली डेटा ऑफर करता है. वहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिये जा रहे हैं. इस प्लान की वैधता 336 दिन यानी एक साल है. आपको बता दें कि बीएसएनएल के ये प्लान्स लॉन्ग वैलिडिटी वाले हैं, जिनका मंथली खर्च 300 रुपये से कम है. बीएसएनएल के प्लान अलग-अलग सर्कल के लिए अलग हो सकते हैं. (Best Recharge Plan)