Post Office Schemes Interest Rates : पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलगा बैंक से पहले दोगुना पैसा, जल्दी करें निवेश, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

Post Office Schemes Interest Rates: In these post office schemes, you will get double the money before the bank, invest quickly, see full details here... Post Office Schemes Interest Rates : पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलगा बैंक से पहले दोगुना पैसा, जल्दी करें निवेश, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

Post Office Schemes Interest Rates : पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलगा बैंक से पहले दोगुना पैसा, जल्दी करें निवेश, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
Post Office Schemes Interest Rates : पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में मिलगा बैंक से पहले दोगुना पैसा, जल्दी करें निवेश, यहाँ देखें पूरी डिटेल...

Post Office Schemes Interest Rates :

 

नया भारत डेस्क : फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट, आरडी, सुकन्‍या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन सेविंग्‍स स्‍कीम, पीपीएफ आदि तमाम योजनाएं पोस्‍ट ऑफिस द्वारा चलाई जाती हैं. इन योजनाओं के जरिए अच्‍छा खासा मुनाफा लिया जा सकता है. 1 जनवरी से पोस्‍ट ऑफिस ने अपनी तमाम स्‍कीम्‍स पर ब्‍याज दरों में इजाफा किया है. ऐसे में आपके पास ज्‍यादा ब्‍याज दरों का फायदा लेने का मौका है. नई ब्‍याज दरें 31 मार्च 2023 तक लागू रहेंगी. यहां जानिए उन स्‍कीम्‍स के बारे में जिनके इंटरेस्‍ट रेट्स बढ़ाए गए हैं. आइए जानते हैं पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम के बारे में … (Post Office Schemes Interest Rates)

पीपीएफ

सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) एक लंबी अवधि की बचत योजना है जो 7.1 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज और धारा 80C के तहत टैक्स छूट प्रदान करती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कम से कम 15 साल तक निवेश करना होगा और 1.5 लाख तक की सालाना टैक्स बचत कर सकते हैं. (Post Office Schemes Interest Rates)

सुकन्या समृद्धि योजना

इसके अलावा सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) विशेष रूप से 10 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों के लिए एक योजना है. निवेशित धन को 18 वर्ष की आयु में निकाला जा सकता है और पूरी राशि 21 वर्ष के बाद प्राप्त की जा सकती है. इस स्कीम में 7.6 फीसदी की ब्याज दर मिलती है और 1.5 लाख तक की सालाना टैक्स बचत की जा सकती है. (Post Office Schemes Interest Rates)

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

वहीं वरिष्ठ नागरिक बचत योजना 8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर प्रदान करती है. इससे 1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है. इस योजना में निवेश की सीमा हाल ही में बढ़ाकर 30 लाख कर दी गई है. (Post Office Schemes Interest Rates)

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र

वहीं राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) योजना को 1000 रुपये के साथ शुरू किया जा सकता है. 7 प्रतिशत की ब्याज दर इस स्कीम में मिलती है. धारा 80C के तहत 1.5 लाख तक इस स्कीम से टैक्स बचाया जा सकता है. (Post Office Schemes Interest Rates)

टाइम डिपॉजिट स्कीम

इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम पांच साल के लिए निवेश का विकल्प देती है और इस स्कीम से 1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिलती है. 7 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ, यह योजना टैक्स बचाने की चाह रखने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है. (Post Office Schemes Interest Rates)