Cyber Fraud: Google Pay और PhonePe यूजर्स हो जाएं सावधान! पेमेंट करते वक्त रहें अलर्ट- वरना झेलना पड़ सकता है नुकसान...
Cyber Fraud: Google Pay and PhonePe users beware! Be alert while making payment- otherwise you may have to bear the loss... Cyber Fraud: Google Pay और PhonePe यूजर्स हो जाएं सावधान! पेमेंट करते वक्त रहें अलर्ट- वरना झेलना पड़ सकता है नुकसान...




Cyber Fraud :
नया भारत डेस्क : देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में साइबर क्रिमिनल लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए आए दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं. महाराष्ट्र के मुंबई में इन साइबर ठगों ने 16 दिन के अंदर 81 लोगों को 1 करोड़ रुपए का चूना लगा चुका हैं. ये ठगी केवाईसी, पैन कार्ड स्कैम के जरिए अंजाम दी गई है. इस तरह के फ्रॉड में ठग Google Pay या PhonePe के जरिए पैसे भेजने का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं. (Cyber Fraud)
इन ऐप्स के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के बाद ये ठग लोगों से संपर्क करते हैं कि उन्होंने गलती से ये पैसे ट्रांसफर कर दिया है और फिर अपने पैसे वापस मांगते हैं. ऐसी स्थिति में अगर कोई व्यक्ति 10 या 50 रुपए उन्हें वापस करता है, वैसे ही उन्हें एक खास तरह के मालवेयर का शिकार बना लिया जाता है. (Cyber Fraud)
कैसे इस तरह का फ्रॉड का शिकार बनाते हैं ठग
Google Pay या PhonePe के जरिए इस तरह के फ्रॉड पर साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये एक तरह का मालवेयर और इंसानी इंजीनियरिंग की मदद से बनाया गया जाल होता है. कोई जानबूझकर Google Pay या PhonePe के जरिए आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करता है. इसके बाद कॉल करके कहता है कि उन्होंने गलती से आपको पैसे ट्रांसफर कर दिया है. (Cyber Fraud)
अब वो आपसे अपने पैसे वापस मांगते हैं. अगर आप पैसे भेज देते हैं तो आपका अकाउंट हैक हो जाता है. दरअसल, जब कोई Google Pay या PhonePe के जरिए पैसे चुकाता है तो उनका बैंक पैन, आधार जैसा केवाईसी डाटा इन ठगों के पास उपलब्ध हो जाता है. ये डॉक्युमेंट किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट को हैक करने के लिए पर्याप्त होता है. (Cyber Fraud)
क्या है इस तरह के फ्रॉड से बचने का तरीका?
यही कारण है कि एक्सपर्ट इसे मालवेयर और मानव इंजीनियरिंग के मिश्रित तालमेल बता रहे हैं. ऐसी स्थिति में Google Pay और PhonePe को एंटी-मालवेयर सॉफ्टवेयर की मदद इस तरह के फ्रॉड से नहीं बचाया जा सकता है. ऐसे में अगर आपके साथ भी कोई इस तरह धोखा देना चाहता है तो उनसे कहें कि आप अपने बैंक से संपर्क कर रहे हैं. इसके बाद कॉलर से नजदीकी पुलिस स्टेशन पर मिलकर पैसे वापस करने का प्रस्ताव दे सकते हैं. (Cyber Fraud)
डिस्क्लेमर
इस खबर के बात कुछ एक्सपर्ट और UPI ऐप्स का कहना है कि ऐसा संभव नहीं है, क्योंकि जब यूजर अपने बैंक अकाउंट को किसी UPI ऐप से लिंक करता है, तो बैंक UPI ऐप के साथ कोई केवाई इन्फॉर्मेशन नहीं साझा करता है। ऐसे में UPI ऐप से पर्सनल डेटा जैसे केवाईसी को हैक नहीं किया जा सकता है। ऐसे में PhonePe और Google Pay यूपीआई ऐप के साथ कोई दिक्कत नहीं है। (Cyber Fraud)