Ghost Detector Device: मार्केट में आई भूत पकड़ने वाली डिवाइस, अमेजन पर धड़ल्ले से हो रही बिक्री, जानिए कैसे करती है काम...
Ghost Detector Device: Ghost catching device in the market, selling indiscriminately on Amazon, know how it works... Ghost Detector Device: मार्केट में आई भूत पकड़ने वाली डिवाइस, अमेजन पर धड़ल्ले से हो रही बिक्री, जानिए कैसे करती है काम...




इस काम के लिए बनाया गया है घोस्ट डिटेक्टर डिवाइस
जिस डिवाइस को मार्केट में घोस्ट डिटेक्टर (भूत पकड़ने वाला डिवाइस) के तौर पर बेचा जा रहा है वो असल में एक EMF डिटेक्टर ( इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड डिटेक्टर ) है. इस डिवाइस को काम में लाने का मकसद यही है कि जहां कहीं पर भी इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड मौजूद होता है, ये डिवाइस उसे मिनटों में तलाश लेता है. विज्ञान के क्षेत्र में ये डिवाइस बड़ा कारगर है और कई सारे प्रोफेशंस में इसका इस्तेमाल किया जाता है. ज्यादातर लोग इसे EMF डिटेक्टर या EMF डवाइस के नाम से ही जानते हैं. हालांकि इसे बेचने के लिए घोस्ट डिटेक्टर के नाम से ही इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर लिस्ट किया जाता है. (Ghost Detector Device)
भूतों से क्यों जोड़ा गया है इसे
असल में कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि भूत जहां पर मौजूद होते हैं वहां इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड बन जाता है और ये डिवाइस अगर आपके पास मौजूद हो और अचानक से किसी जगह पर इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड मिल जाता है तो वहां पर भूत मौजूद हो सकते हैं. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है. आपको बता दें कि पैरानॉर्मल एक्सपर्ट इस डिवाइस का काफी इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि इसे घोस्ट डिटेक्टर के नाम से बेचा जाने लगा है. (Ghost Detector Device)