Electric Vehicle Loans: EV लेने का है प्लान! ये बैंक Electric वाहन के लोन पर दे रहे बंपर छूट, हाथ से न जाने दें मौका...
Electric Vehicle Loans: Planning to buy EV! These banks are giving bumper discounts on electric vehicle loans, don't miss the opportunity... Electric Vehicle Loans: EV लेने का है प्लान! ये बैंक Electric वाहन के लोन पर दे रहे बंपर छूट, हाथ से न जाने दें मौका...




Electric Vehicle Loans :
नया भारत डेस्क : विभिन्न बैंक अलग-अलग स्कीमों के तहत ग्राहकों ऑफर (offer) प्रदान करते हैं। हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों के लिए कई बैंक लोन पर छूट देने की सौगात लेकर आए हैं। इलेक्ट्रिक वाहन यानी ईवी का ट्रेंड (EV trend) देश में तेजी से बढ़ रहा है। सरकार की ओर से भी ईवी को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के इन्सेंटिव दिए जा रहे हैं। वहीं, बैंकों द्वारा ईवी लोन पर कई प्रकार की छूट ग्राहकों को दी जा रही है। (Electric Vehicle Loans)
एसबीआई
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI)की ओर से ईवी वाहन लोन लेने पर सामान्य ब्याज दरों से 25 आधार अंक की छूट दी जा रही है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, फेस्टिव धमाका ऑफर के तहत 31 जनवरी तक जीरो प्रोसेसिंग फीस ली जा रही है। (Electric Vehicle Loans)
पीएनबी
देश के बड़े बैंकों में से एक पीएनबी (PNB)की ओर से ईवी वाहन को एक्स शोरूम कीमत का 100 प्रतिशत फाइनेंस किया जा रहा है। साथ ही ईवी लोन लेने पर किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। (Electric Vehicle Loans)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)की ओर से भी ईवी लोन पर सामान्य ब्याज दर के मुकाबले 0.25 प्रतिशत की छूट ऑफर की जा रही है। बैंक में कार लोन की दप 8.8 प्रतिशत से लेकर 13 प्रतिशत है। साथ ही बैंक द्वारा प्री-पेमेंट और पार्ट पेमेंट आदि पर भी छूट ऑफर की जा रही है। (Electric Vehicle Loans)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) की ओर से 9.15 प्रतिशत से लेकर 12.25 प्रतिशत तक की ब्याज ईवी लोन पर ऑफर की जा रही है। साथ ही अगर कोई लोन का प्री-पेमेंट करता है तो बैंक द्वारा कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। (Electric Vehicle Loans)
ईवी कार लोन के लिए ये कागज चाहिए
आधार कार्ड (Aadhar card)
सैलरी स्लिप
आईटीआर (ITR)
निवास प्रमाण पत्र (Electric Vehicle Loans)