Mata Vaishno Devi Yatra : श्रध्दालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी! माता वैष्णो देवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, मिलेंगी ये सारी सुविधाएँ, यहाँ देखें पूरी डिटेल...
Mata Vaishno Devi Yatra: Great news for devotees! Special train will run for Mata Vaishno Devi, all these facilities will be available, see full details here... Mata Vaishno Devi Yatra : श्रध्दालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी! माता वैष्णो देवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, मिलेंगी ये सारी सुविधाएँ, यहाँ देखें पूरी डिटेल...




Indian Railways :
नया भारत डेस्क : रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली से कटरा के लिए स्पेशल एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया है. इससे यात्री दिल्ली से कटरा तक की यात्रा कर सकते हैं. दिल्ली से कटरा के लिए यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रहती है. माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. आइए जानते हैं कि इस ट्रेन की टाइमिंग और रूट क्या रहेगा. (Indian Railways)
पैकेज का नाम – MATA VAISHNODEVI WITH HARIDWAR AND RISHIKESH (SCZBG05)
यात्रा कार्यक्रम – सिकंदराबाद- आगरा- मथुरा- वृंदावन- कटरा- हरिद्वार- ऋषिकेश- सिकंदराबाद
कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आपको इस टूर पैकेज में आगरा, हरिद्वार, मथुरा, ऋषिकेश, वैष्णों देवी, वृंदावन घूमने का मौका मिलेगा. इसके साथ ही यह पैकेज 8 दिन और 9 रातों के लिए होगा. आप 10 जून 2023 से इस टूर पैकेज में सफर कर सकते हैं. (Indian Railways)
फ्री में मिलेगा लंच
इस पैकेज में आपको मॉर्निंग टी, ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगा.
डबल शेयरिंग में कितना लगेगा खर्च?
रेलवे की ओर से इस पैकेज को 3 कैटेगरी में बांटा गया है. इसमें इकोनॉमी क्लास में डबल शेयरिंग के लिए 15435 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे. स्टैंडर्ड क्लास में डबल शेयरिंग के लिए 24735 रुपये प्रति व्यक्ति, कंफर्ट क्लास के लिए डबल शेयरिंग में 32480 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होंगे. (Indian Railways)
बच्चों का कितना लगेगा किराया?
बच्चों की बात करें तो 5 से 11 साल तक के बच्चों के लिए इकोनॉमी 14430 रुपये प्रति चाइल्ड, स्टैंडर्ड क्लास के लिए 23555 रुपये प्रति चाइल्ड, कंफर्ट क्लास के लिए 31060 रुपये प्रति चाइल्ड के लिए खर्च होगा. (Indian Railways)