Virtual ATM: अब Cash के लिए ATM के चक्कर लगाने की झंझट ख़त्म, अब इस तरीके से तुरंत मिलेगा कैश, जाने कैसे...

Virtual ATM: Now the hassle of visiting ATM for cash is over, now in this way you will get cash immediately, know how... Virtual ATM: अब Cash के लिए ATM के चक्कर लगाने की झंझट ख़त्म, अब इस तरीके से तुरंत मिलेगा कैश, जाने कैसे...

Virtual ATM: अब Cash के लिए ATM के चक्कर लगाने की झंझट ख़त्म, अब इस तरीके से तुरंत मिलेगा कैश, जाने कैसे...
Virtual ATM: अब Cash के लिए ATM के चक्कर लगाने की झंझट ख़त्म, अब इस तरीके से तुरंत मिलेगा कैश, जाने कैसे...

Virtual ATM :

 

नया भारत डेस्क : आज के वक्त में लोगों को बैंक से कैश निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, क्योंकि कई बार एटीएम में पैसे नहीं होते हैं, तो कई बार सर्वर डाउन रहता है. वहीं UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के आने के बाद लोगो की कैश साथ लेकर चलने की आदत छूटते जा रही है. कई ऐसे मामले भी सामने आए है जहां लोग ऐसी जगह पर फंस गए जहां आसपास न तो एटीएम था और न ही UPI से पेमेंट करने की सुविधा. ऐसे में उन्हें कैश नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. (Virtual ATM)

अगर आप ऐसी परेशानी में फंस गए है तो वर्चुअल एटीएम आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, जिसमेंकॅश के लिए आपको न तो कार्ड की जरुरत पड़ेगी और न ही एटीएम की. तो आइए जानते हैं कि आखिर वर्चुअल एटीएम कैसे काम करता है। (Virtual ATM)

जानिए क्या है वर्चुअल एटीएम

चंढ़ीगढ़ बेस्ड फिनटेक कंपनी वर्चुअल एटीएम सिस्टम पेश किया है. यह एक कार्डलेस और हार्डवेयर लेस कैश निकालने की सर्विस है. इसमें एटीएम कार्ड और पिन की जरूरत नहीं होती है. (Virtual ATM)

कैसे वर्चुअल एटीएम से निकाले पैसे

वर्चुअल एटीएम से पैसे निकालने के लिए स्मार्टफोन जरूरी है. साथ ही मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट की जरूरत होती है. फिर आपको ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से कैश निकालने की रिक्वेस्ट डालनी होगी. इसमें जरूरी है कि मोबाइल बैंकिंग ऐप फोन नंबर के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए. (Virtual ATM)

ओटीपी से हो जाएगा काम

इसके बाद बैंक जनरेटेड ओटीपी रिक्वेस्ट डालनी होगी. इसके बाद आपको PayMart शॉप पर ओटीपी दिखाना होगा. इस तरह से आप शॉपकीपर से कैश कलेक्ट कर पाएंगे. आपको मोबाइल बैंकिंग ऐप वर्चुअल पेटीएम Paymart की शॉपकीपर लिस्ट दिखाएगा, जिसमें नाम, लोकेशन, फोन नंबर दर्ज होगा. इसमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. (Virtual ATM)

कौन वर्चुअल एटीएम कर पाएगा इस्तेमाल

वर्चुअल एटीएम ने आईडीबीआई बैंक, इंडियन बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और Karur बैंक के साथ साझेदारी की है. मौजूदा वक्त में वर्चुअल एटीएम सेलेक्टेड लोकेशन चंढ़ीगढ़, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई में मौजूद है. जिसे मार्च तक पूरे देश में रोलआउट कर दिया जाएगा. साथ ही कंपनी कई अन्य बैंकों के साथ संपर्क में है. (Virtual ATM)

कितने पैसे निकाल सकते हैं?

वर्चुअल एटीएम से कम से कम 100 और ज्यादा से ज्यादा 2,000 निकाल सकते हैं. इसकी मंथली लिमिट 10 हजार रुपये है.