PF Account Details: अगर आपके पास भी नहीं हैं PF अकाउंट तो नहीं मिलेगा 7 लाख का फायदा.

PF Account Details: If you do not even have a PF account then you will not get the benefit of 7 lakhs. PF Account Details: अगर आपके पास भी नहीं हैं PF अकाउंट तो नहीं मिलेगा 7 लाख का फायदा.

PF Account Details: अगर आपके पास भी नहीं हैं PF अकाउंट तो नहीं मिलेगा 7 लाख का फायदा.
PF Account Details: अगर आपके पास भी नहीं हैं PF अकाउंट तो नहीं मिलेगा 7 लाख का फायदा.

PF Account Details :

 

अगर आपके पास भी प्रोविडेंट फंड अकाउंट नहीं है तो आप कई लाख के फायदे से चूक रहे हैं। जी हां कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सरकारी एवं प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को प्रोविडेंट फंड अकाउंट के तहत कई तरह के सुविधाएं प्रदान करती हैं। जिसका लाभ प्राइवेट एवं सरकारी कर्मचारी काफी आसानी से प्रोविडेंट फंड अकाउंट खोल कर ले सकते हैं।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) प्राइवेट सेक्टर के सैलरीड कर्मचारियों को कर्मचारी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम (EDLI) के तहत फ्री में इंश्योरेंस कवर प्रदान कर रहा है।

क्या है ईडीएलआई स्कीम?

ईडीएलआई मुख्य रूप से डेथ इंश्योरेंस कवर है। इसके तहत बीमित व्यक्ति के रजिस्टर्ड नॉमिनी को सर्विस की अवधि के दौरान बीमित कर्मचारी की मृत्यु की स्थिति में एकमुश्त भुगतान किया जाता है। सरकार की ईडीएलआई इंश्योरेंस योजना के तहत न्यूनतम एकमुश्त भुगतान 2 लाख रुपये है । इसके तहत ज्यादा से ज्यादा 7 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। (PF Account Details)

कैसे काम करती है ईडीएलआई स्कीम?

भुगतान की राशि की गणना सैलरी के आधार पर की जाती है। अगर कर्मचारी का एक साल का औसत वेतन 15,000 रुपये है, तो इसे 30 से गुणा किया जाता है, यानी 15,000×30, जो 4.5 लाख रुपये हुआ । यह राशि नॉमिनी को दी जाती है। इसके अलावा नॉमिनी को 2.5 लाख रुपये का बोनस पेमेंट भी किया जाता है। इस तरह कुल रकम बढ़कर 7 लाख रुपये हो जाती है।

ल्लेखनीय है कि EDLI स्कीम कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के तहत रजिस्टर्ड सभी कंपनियों पर लागू होती है। ईडीएलआई योजना ईपीएफ योजना और कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के साथ काम करती है। ईडीएलआई स्कीम के तहत फ्री में 7 लाख के इंश्योरेंस कवर के लिए आपको अपने नियोक्ताओं के साथ नॉमिनी को रजिस्टर करना होगा।अगर कोई नॉमिनी रजिस्टर्ड नहीं है, तो परिवार के सदस्य और कानूनी उत्तराधिकारी इसके हकदार हैं। (PF Account Details)