Tata NANO Electra EV: बैट्री वाली टाटा नैनो देखकर खुश हुए रतन टाटा, सवार होकर निकल पड़े घूमने.

Tata NANO Electra EV: Ratan Tata was delighted to see the Tata Nano with battery, rode out for a walk. Tata NANO Electra EV: बैट्री वाली टाटा नैनो देखकर खुश हुए रतन टाटा, सवार होकर निकल पड़े घूमने.

Tata NANO Electra EV: बैट्री वाली टाटा नैनो देखकर खुश हुए रतन टाटा, सवार होकर निकल पड़े घूमने.
Tata NANO Electra EV: बैट्री वाली टाटा नैनो देखकर खुश हुए रतन टाटा, सवार होकर निकल पड़े घूमने.

Tata NANO Electra EV:

 

देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कभी लखटकिया कार टाटा नैनो (Tata NANO) को लॉन्च कर पूरे देश में तहलका मचा दिया था. बाद में कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था. अब पुणे स्थित कंपनी इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) ने उसी नैनो कार का इलेक्ट्रिक वैरिएंट तैयार किया है. हाल ही में इस कार पर टाटा संस के मानद चेयरमैन और उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने सफर किया. (Tata NANO Electra EV)

रतन टाटा (Ratan Tata) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई स्थित ताज होटल (Taj Mahal Hotel) पहुंचने के लिए एक मॉडिफाइड टाटा नैनो इलेक्ट्रिक (Modified Tata Nano Electric) कार का इस्तेमाल करते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ शांतनु नायडू भी दिखाई दिए, जो ज्यादातर मौके पर उनके साथ नजर आते हैं. बात इस इलेक्ट्रिक कार की करें, तो यह कस्टम-मेड टाटा नैनो इलेक्ट्रिक है, जो उन्हें इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए पावरट्रेन सॉल्यूशंस बनाने वाली कंपनी ElectraEV ने गिफ्ट की थी. (Tata NANO Electra EV)

ElectraEV ने 624cc के पेट्रोल इंजन वाली इस Tata Nano कार को 72V पावरट्रेन से बदला है और साथ ही इसमें सुपर पॉलीमर लिथियम-ऑयन बैटरी पैक का इस्तेमाल भी किया गया है. Rushlane के अनुसार, इस मॉडिफाइड टाटा नैनो इलेक्ट्रिक की अनुमानित रेंज 160 km है. यह कार 0-60 kmph की स्पीड करीब 10 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है. हालांकि, पावरट्रेन में बदलाव के अलावा इस कार को जैसे का तैसा रखा गया है.

इलेक्ट्रा ईवी ने लिंक्डइन पर इस खास मौके की तस्वीर शेयर की है. इसमें नैनो ईवी के पास रतन टाटा मौजूद दिख रहे हैं. नैनो ईवी के साथ रतन टाटा के सहयोगी शांतनु नायडू भी दिख रहे हैं. इलेक्ट्रा ईवी ने बताया कि रतन टाटा को न सिर्फ यह कार पसंद आई, बल्कि उन्होंने कार की सवारी का भी आनंद लिया. (Tata NANO Electra EV)

कंपनी की तरफ से शेयर किए गए पोस्ट में लिखा गया है- ”यह टीम इलेक्ट्रा ईवी के लिए Moment Of Truth है, जब हमारे फाउंडर ने कस्टम-बिल्ट नैनो ईवी की सवारी की, जो इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन पर तैयार है. हम रतन टाटा की नैनो ईवी डिलीवर कर और उनसे फीडबैक पाकर गौरवान्वित हैं.” (Tata NANO Electra EV)

Tata NANO Electra EV की खासियतें: 

टाटा नैनो ईवी की 4 सीटों वाली कार है. इस कार की रेंज 160 किलोमीटर तक है. यह कार 10 सेकेंड से कम समय में जीरो से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है. इस इलेक्ट्रिक कार में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. (Tata NANO Electra EV)