IRCTC User Data : ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लाखों यात्री हो जाये अलर्ट, ग्राहकों का डाटा बेचकर 1000 करोड़ जुटाएगा...खतरे में पर्सनल डेटा...

IRCTC User Data: Millions of passengers who book tickets online should be alert, will collect 1000 crores by selling customer's data ... personal data in danger...

IRCTC User Data : ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लाखों यात्री हो जाये अलर्ट, ग्राहकों का डाटा बेचकर 1000 करोड़ जुटाएगा...खतरे में पर्सनल डेटा...
IRCTC User Data : ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले लाखों यात्री हो जाये अलर्ट, ग्राहकों का डाटा बेचकर 1000 करोड़ जुटाएगा...खतरे में पर्सनल डेटा...

IRCTC User Data :

 

IRCTC ऐप या वेबसाइट के जरिए अपना ट्रेन, फ्लाइट टिकट बुक करने वाले लाखों यात्रियों का डेटा खतरे में है. ये खतरा IRCTC से ट्रेवल इंश्योरेंस देने वाली कंपनियों के सिक्योरिटी सिस्टम में पाई गई कुछ खामियों के चलते है.

आपने भी कभी ना कभी आईआरसीटीसी जोकि Indian Railways का टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए रेल टिकट बुक की होगी. बुकिंग से पहले अकाउंट बनाने के लिए यूजर्स की डीटेल ली जाती है और इसी डेटा को लेकर चौंका देने वाली खबर है. (IRCTC User Data)

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) अपने पास मौजूद ग्राहकों का विशाल डाटा बेचकर 1000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने की योजना बना रहा है। इसके लिए कॉरपोरेशन ने सलाहकार की नियुक्ति के लिए टेंडर जारी किया है। हाल में ही जारी इस टेंडर में कहा गया है, आईआरसीटीसी के पास विशाल डिजिटल डाटा का भंडार है, जो मौद्रीकरण की अपार संभावनाएं खोलता है। (IRCTC User Data)

कॉरपोरेशन की इच्छा है कि इस डाटा संपत्ति का लाभ उठाकर राजस्व में मजबूत बढ़ोतरी की जाए। इस डिजिटल डाटा का मौद्रीकरण कर 1000 करोड़ रुपये तक जुटाए जा सकते हैं। इसके लिए वह सलाहकार फर्म की सेवा लेना चाहता है जो डाटा मौद्रीकरण के अवसरों को भुनाने के लिए पहचान, डिजाइन और विकास का काम करे। (IRCTC User Data)

कॉरपोरेशन के इस कदम का ग्राहकों की ओर से विरोध होने की भी आशंका है क्योंकि आईआरसीटीसी के पास ग्राहकों के निजी फोन नंबर, घर के पते, बैंक खातों की जानकारी जैसे बेहद संवेदनशील डाटा हैं। ग्राहक इन संवेदनशील जानकारियों को इस भरोसे पर सौंपते हैं कि डाटा किसी तीसरे पक्ष के पास नहीं जाएगा। (IRCTC User Data)