RBI Alert : बैंक खाताधारको के लिए जरुरी खबर! आज ही करा ले अपना KYC अपडेट, नहीं तो भरना पड़ सकता है भारी नुकसान, यहाँ देखें आसान स्टेप...
RBI Alert: Important news for bank account holders! Get your KYC updated today, otherwise you may have to pay a huge loss, see the easy steps here... RBI Alert : बैंक खाताधारको के लिए जरुरी खबर! आज ही करा ले अपना KYC अपडेट, नहीं तो भरना पड़ सकता है भारी नुकसान, यहाँ देखें आसान स्टेप...




RBI Alert :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार और बैंक सेक्टर की रेग्युलेटरी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अब उन एक्टिव अकाउंट्स की जांच कर रह हैं। जिन्होंने अब तक KYC अपडेट नहीं कराया है और उनमें मोटा बैलेंस जमा है। सरकार यह जानना चाहती है कि इन अकाउंट्स को लेकर किसी तरह का कोई जोखिम तो नहीं है। (RBI Alert)
ऐसे में हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स के अलावा ट्रस्ट, एसोसिएशन (Trusts, associations), सोसाइटी, क्लब और कुछ संस्थाओं पर नज़र रखी जा रही है। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि ये मुद्दा तब उठा जब इन अकाउंट्स में किए गए ट्रांजैक्शन की खबरें आई। इसमें पता चला कि इन बैंक अकाउंट्स का केवाईसी अपडेट नहीं किया गया था। (RBI Alert)
30 जून 2023 से पहले करा लें केवाईसी (KYC ) :
सरकार के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India -RBI) ने जून 2023 तक सभी बैंकों को अपने अकाउंटहोल्डर्स के समय समय पर किए जाने वाले केवाईसी अपडेट को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारी ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के चलते RBI ने मार्च 2022 तक नॉन-केवाईसी कम्पलायंट अकाउंट (non-KYC compliant accounts) के फ्रीज किए जाने पर रोक लगा दी थी। लेकिन इस समय सीमा के खत्म हो जाने के बाद बार बार बैंकों की ओर से अपील करने के बावजूद अकाउंहोल्डर्स अपना केवाईसी अपडेट नहीं करा रहे हैं। (RBI Alert)
घर बैठे अपडेट करा सकते हैं KYC :
कोरोना महामारी के बीच SBI ने अपने खाताधारकों को KYC डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा दी थी। ग्राहक पोस्ट या ईमेल के जरिए KYC अपडेट कर सकेंगे। इसी तरह, ग्राहकों को KYC अपडेशन के लिए बैंक ब्रांच में व्यक्तिगत रूप से जाने की जरूरत नहीं है। KYC अपडेट के लिए कस्टमर की ओर से अपना एड्रेस प्रूफ और पहचान पत्र रजिस्टर्ड ईमेल या पोस्ट के जरिए भेजना होगा। (RBI Alert)
आप उसी मेल आईडी से अपने डॉक्यूमेंट भेजें, जिसे आपने बैंक में अपडेट करा रखा हो। उस ईमेल से बैंक ब्रांच के ईमेल एड्रेस पर कागजात की स्कैन कॉपी भेजनी होगी। यह काम सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जिनसे बैंक ने ज्ञल्ब् के दस्तावेज मांगे हैं। ब्रांच आपको पहले से इसकी जानकारी देता है कि केवाईसी कब तक जरूरी है और क्या-क्या कागज जमा कराने हैं। (RBI Alert)
वहीं देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ (SBI) ने अपने ग्राहकों को KYC के नाम पर होने वाले फ्रॉड को लेकर आगाह किया है। बैंक ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों को इससे सावधान रहने की कहा है। आपको बता दें कि SBI ने ग्राहकों को 30 जून तक सभी ग्राहक KYC करवा लें, वरना ऐसे ग्राहकों का बैंक अकाउंट सस्पेंड हो सकता है। (RBI Alert)
बैंक ने क्या कहा?
इसमें जालसाज आपके पर्सनल डिटेल प्राप्त करने के लिए बैंक/कंपनी के प्रतिनिधि होने का नाटक करते हुए एक मैसेम भेजता है। लेकिन आपको इसके जाल में नहीं फंसना है और इसकी जानकारी साइबर क्राइम को देनी है। ये काम न करने को कहा...
- किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें.
- बैंक KYC अपडेट के लिए कभी भी लिंक नहीं भेजता.
- किसी से भी अपना मोबाइल और पर्सनल जानकारी शेयर नहीं करें.
ये डिटेल न करें शेयर :
SBI ने अपना पैन (PAN) डिटेल्स, INB क्रेडेंशियल्स, मोबाइल नंबर, यूपीआई पिन, एटीएम कार्ड नंबर, एटीएम पिन और यूपीआई वीपीए किसी के साथ शेयर न करने को कहा है। SBI ने कहा है कि थिंकेश्वर हमेशा अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन को निजी रखते हैं। वह हमेशा अपनी पर्सनल डिटेल किसी के भी साथ शेयर करने से पहले दो बार सोचते हैं। इसके अलावा अगर इस तरह का कोई केस होता है तो उसकी शिकायत https://cybercrime.gov.in पर करते हैं। (RBI Alert)
बैंक मांगेगे RBI से सफाई :
वहीं एक दूसरे बैंक अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह साफ नहीं है कि लेंडर (बैंक) इन अकाउंट्स को आंशिक (partially) रूप से अपने दम पर फ्रीज कर सकते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम RBI से सफाई मांगेंगे। जिसमें RBI से यह जानने की कोशिश करेंगे कि क्या RBI के पास कोई ऐसी गाइडलाइंस पेंडिंग है। जिसमें बैंक बिना KYC अपडेट अकाउंट को फ्रीज कर सकते हों। (RBI Alert)