Heating Bedsheet: बेड पर बिछते ही हीटर की तरह गर्म हो जाती है ये बेड शीट, कीमत भी है बहुत ही कम...
Heating Bedsheet: This bed sheet gets heated like a heater as soon as you lay on the bed, the price is also very low... Heating Bedsheet: बेड पर बिछते ही हीटर की तरह गर्म हो जाती है ये बेड शीट, कीमत भी है बहुत ही कम...




Heating Bedsheet :
नया भारत डेस्क : Amazon औऱ काफी सारी इ-कॉमर्स साइट पर काफी सारे Electric Bed Warmer उपलब्ध हैं। रात में सोते वक्त जब लोग अपना ब्लैंकेट ओढ़ते हैं तब बहुत सर्दी लगती है शुरू में लेकिन अब हीटिंग बेडशीट आ गई है जो आपको चंद सेकेण्ड में गर्मी महसूस कराएगी. मार्केट में एक ऐसा हीटिंग प्रोडक्ट आया है जो हीटर को भी फेल कर रहा है. बेड पर बिछते ही बेडशीट हीटर की तरह गर्म हो जाती है.
अक्सर लोग बेडशीट की जगह रूम हीटर से पूरे कमरे को गर्म कर लेते हैं. जिससे कई लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है. कुछ लोगों को घुटन होने तक की शिकायत हो जाती है. दरअसल हम बात कर रहे हैं वॉर्मर बेडशीट की जो ऑनलाइन मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो गई है. ये असल में बिजली से चलती है और इसका इस्तेमाल करके आप बेड को गर्म रख सकते हैं. (Heating Bedsheet)
Heating Bedsheet की क्या है कीमत
इसकी असल कीमत तकरीबन 4000 रुपये के आस-पास है लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 1,699 रुपये में बेचा जा रहा है. ये किसी नॉर्मल सीलिंग फैन से भी सस्ती है और बेहद ही दमदार प्रोडक्ट है. इसमें आपको हीट एडजस्ट करने के लिए एक कंट्रोलर दिया जाता है इसके साथ ही आपको ऑन-ऑफ करने का ही स्विच भी मिलता है. हीटर सर्दियों के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट है लेकिन घर में अगर ज्यादा मेंबर हैं और उन्हीं के हिसाब से ज्यादा हीटर हैं तो आपके घर की बिजली का बिल कई बार काफी ज्यादा बढ़ जाता है. (Heating Bedsheet)
ये असल में Warmland Polyester Premium Shockproof Electric Bed Warmer बेडशीट है जो अमेजन पर उपलब्ध है. सर्दियां आने के बाद लोगों को बेड पर जाने से भी डर लगता है और इसके पीछे वजह है ठंड. ऐसे में हीटर का सहारा लेने की जरूरत नहीं है और आप इस वॉर्मर बेडशीट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप भी सर्दियों में किसी ऐसी बेड शीट को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं। कड़ाके की ठंडक में इस बेड शीट की कीमत बहुत ज्यादा हो जाती है या ये आउट ऑफ स्टॉक हो जाती है।(Heating Bedsheet)