Portable AC : अब गर्मी में मिलेगी सर्दी वाली ठंडी! आज ही घर ले आयें ये जबरदस्त पोर्टेबल AC, कीमत सिर्फ इतनी...

Portable AC: Now you will get winter cold in summer! Bring home this awesome portable AC today, the price is just... Portable AC : अब गर्मी में मिलेगी सर्दी वाली ठंडी! आज ही घर ले आयें ये जबरदस्त पोर्टेबल AC, कीमत सिर्फ इतनी...

Portable AC : अब गर्मी में मिलेगी सर्दी वाली ठंडी! आज ही घर ले आयें ये जबरदस्त पोर्टेबल AC, कीमत सिर्फ इतनी...
Portable AC : अब गर्मी में मिलेगी सर्दी वाली ठंडी! आज ही घर ले आयें ये जबरदस्त पोर्टेबल AC, कीमत सिर्फ इतनी...

Portable AC :

 

नया भारत डेस्क : गर्मी के आगमन से AC की डिमांड भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए सही मौका है। आज हम आपको कुछ ऐसे पोर्टेबल AC के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपको बजट की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में आपको घर में AC फिट कराने के लिए अपने घर की दीवारों और खिड़की पर भी छेद करने की भी टेंशन नहीं होगी। पोर्टेबल एसी को आप कम कीमत में भी और EMI पर भी खरीद सकते हैं। (Portable AC)

Blue Star 1 Ton Fixed Speed Portable AC : यह कॉपर के साथ आता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग भी दी गई है। साथ ही इसमें कंफर्ट स्लीप मोड्स भी दिए गए हैं जिसमें ऑटो-कूल-फैन-ड्राई आदि शामिल हैं। इसमें रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन्स भी मौजूद हैं। इसकी कीमत 39,000 रुपये है। लेकिन इसे 15 फीसद डिस्काउंट के साथ 32,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। (Portable AC)

अगर आप पूरी कीमत देकर इसे नहीं खरीद पा रहे हैं तो आप EMI के साथ भी इसे खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 1,576 रुपये देने होंगे। देखा जाए तो ट्रेडिशनल एसी के मुकाबले यह एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसे आप अपने कमरे में कहीं भी आसानी से लगा सकते हैं। कहीं भी खिसका सकते हैं और दीवार में छेद में नहीं करना होगा। (Portable AC)

क्या है खासियत

Blue Star का ये एसी 1 टन की क्षमता के साथ आता है। यानी कि ये छोटे कमरे के लिए एकदम सही है। इसकी कूलिंग पावर 1350 वॉट है। इसमें हाई एफिशियंसी रोट्री कंप्रेसर दिया गया है। यह हाइड्रोफिलिक गोल्ड फिन प्रोटेक्शन के साथ आती है। इसके साथ 5 साल की वारंटी दी गई है। (Portable AC)