PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट ! बस कुछ ही दिनों बाद किसानो के खाते में फिर आएंगे रूपये...

PM Kisan Yojana: Big update about 12th installment! After just a few days, the money will come back to the farmers' account... PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट ! बस कुछ ही दिनों बाद किसानो के खाते में फिर आएंगे रूपये...

PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट ! बस कुछ ही दिनों बाद किसानो के खाते में फिर आएंगे रूपये...
PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट ! बस कुछ ही दिनों बाद किसानो के खाते में फिर आएंगे रूपये...

PM Kisan Yojana 12th installment Latest Update :

 

प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि (pm kisan samman nidhi) की धनराशि किसानों के खाते में डाली जा चुकी है। चालू वित्त वर्ष में पहली किश्त किसानों के खातों में डाली गई है। ऐसे में अगर किसी किसान के खाते में यह धनराशि नहीं आई है तो इसका कारण उसके फार्म भरने में कहीं कोई त्रुटि रह गई है। मोदी सरकार की ओर से पीएम क‍िसान के लाभार्थ‍ियों को अगस्‍त से नवंबर के बीच 12वीं क‍िस्‍त के पैसे भेजे जाने हैं. इस योजना के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने किसानों की KYC जरूरी कर दी है. अभी भी आपने KYC नहीं कराई है तो 31 अगस्‍त का समय है. (PM Kisan Yojana)

12वीं किस्त के लिए  ई-केवाईसी (e-KYC)कराना जरूरी :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में केंद्र सरकार की ओर से क‍िसानों के खाते में हर साल 6000 रुपये भेजे जाते हैं. ये अमाउंट 2000-2000 की तीन क‍िस्‍तों में भेजा जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने 10 करोड़ से ज्‍यादा क‍िसानों के खाते में 11 क‍िस्‍त के पैसे 31 मई को भेजे थे. ज‍िन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराया था, उनके खाते में पैसे क्रेड‍िट नहीं हुए थे. e-KYC नहीं कराने पर 12वीं क‍िस्‍त का पैसा भी अटक सकता है. (PM Kisan Yojana)

अप्रूवल होना जरूरी :

12वीं क‍िस्‍त की प्रक्र‍िया शुरू हो चुकी है. आप अपने रज‍िस्‍ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर से अपना स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. केंद्र की इस योजना में राज्यों का अप्रूवल होना जरूरी होता है. पोर्टल पर स्टेटस चेक करने के दौरान यद‍ि आपको Waiting For Approval By State लिखा द‍िखे तो समझ जाइए क‍ि अभी आपकी किस्त के लिए राज्य सरकार से अप्रूवल नहीं मिला है. (PM Kisan Yojana)

मोबाइल पर कर लीजिए केवायसी (KYC) :

किसान इस योजना के लिए KYC घर बैठे कर सकते हैं. जानिए आसान प्रक्रिया :

1. आप सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ इस वेबसाइट पर जाएं 
2. वेबसाइट पर आपको फार्मर कार्नर (Farmer Corner) में e-kyc पर जाना होगा. 
3.e-kyc पर क्लिक करने के बाद आपको लाभार्थी यानी जिसे सम्‍मान निधि योजना का फायदा मिलता है. उसका आधार नम्‍बर दर्ज करना होगा. 
4. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. उसे सबमिट करने के बाद e-kyc प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. (PM Kisan Yojana)