Credit Card Cashback: अगर आपके पास है क्रेडिट कार्ड तो जरूर पढ़िए ये खबर, इस ट्रिक की मदद से वसूलें इतने हजार...होगा बहुत फायदा...पढ़े डिटेल्स...

Credit Card Cashback: If you have a credit card then definitely read this news, with the help of this trick, collect so many thousand... Credit Card Cashback:अगर आपके पास है क्रेडिट कार्ड तो जरूर पढ़िए ये खबर, इस ट्रिक की मदद से वसूलें इतने हजार...होगा बहुत फायदा...पढ़े डिटेल्स...

Credit Card Cashback: अगर आपके पास है क्रेडिट कार्ड तो जरूर पढ़िए ये खबर, इस ट्रिक की मदद से वसूलें इतने हजार...होगा बहुत फायदा...पढ़े डिटेल्स...
Credit Card Cashback: अगर आपके पास है क्रेडिट कार्ड तो जरूर पढ़िए ये खबर, इस ट्रिक की मदद से वसूलें इतने हजार...होगा बहुत फायदा...पढ़े डिटेल्स...

Cash Back on Credit Card :

 

नया भारत डेस्क : आज के समय में क्रेडिट कार्ड एक जरुरत बन चुका है। हर कोई क्रेडिट कार्ड या तो इस्तेमाल करता है या फिर करना चाहता है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड (credit card benefits) है तो ये खबर आपके बड़े काम की है. दिवाली के लिए आप जमकर शॉपिंग कर रहे होंगे, आपके पास क्रेडिट कार्ड भी होगा, लेकिन क्‍या आप क्रेडिट कार्ड का स्‍मार्ट (Credit Card use) तरीका जानते हैं? अगर आप क्रेडिट कार्ड को अक्‍लमंदी से यूज करें तो आसानी से साल के 10 हजार रुपये बचा सकते हैं. बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड ऑफर करती है.

इन क्रेडिट कार्ड (Credit Card Cashback) को जिस तरीके से आप यूज करते हैं, वैसे ही आपको कैशबैक मिलता है. इसी तरह अगर आप हवाई यात्रा के लिए एयरपोर्ट (Airport) जाते हैं, तो कई बार आप टाइम से पहले चले जाते होंगे. अब उस समय आपको भूख भी लगती होगी, एयरपोर्ट पर तो आपको पानी भी खरीदना होता है. चाय और कॉफी भी वहां ब‍हुत महंगी होती है. ऐसे में क्रेडिट कार्ड का स्‍मार्ट यूज करके फ्री में एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस (Airport Lounge Access) कर सकते हैं यहां आप फ्री में लाउन्ज एक्सेस कर पाएंगे और खाना, फ्री वाई फाई की सुविधा ले पाएंगे. (Credit Card Cashback)

स्टैंडर्ड चार्टर्ड ईजमाईट्रिप क्रेडिट कार्ड -

  • अगर आपके पास ये कार्ड है तो ईजमाईट्रिप ऐप या वेबसाइट पर होटल बुक करने पर 20 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाएगा. डोमेस्टिक होटल बुकिंग में मैक्सिमम 5 हजार रुपये का कैशबैक और इंटरनेशनल होटल बुकिंग के मामले में 10 हजार रुपये तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस EMTSCB प्रोमो कोड लगाना होगा.

  • दिवाली और छठ पूजा के समय में अगर आपको ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है और आप फ्लाइट से यात्रा करने का प्‍लान बना रहे हैं तो आपको इस कार्ड का यूज करना चाहिए. ईजमाईट्रिप ऐप और वेबसाइट पर फ्लाइट बुक करने पर आपको 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलता है. आपको बता दें कि डोमेस्टिक फ्लाइट बुकिंग के मामले में अधिकतम 1 हजार रुपये कैशबैक और इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग के मामले में अधिकतम 5 हजार रुपये कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको EMTSCB प्रोमो कोड लगाना होगा.

  • अगर आप ईजमाईट्रिप के अलावा किसी दूसरे ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म से टिकट बुक करेंगे तो आपको 10X रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. इसके अलावा दूसरी सभी रिटेल पर 2X रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेगा. 

  • इस कार्ड के जरिए आप साल में 4 बार डोमेस्टिक लाउंज और 2 बार इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. हालांकि आप एक तिमाही में ज्‍यादा से ज्‍यादा एक बार ही डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस कर सकते हैं. 

  • इस कार्ड की सालाना फीस 399 रुपये है. हालांकि साल भर में 50 हजार रुपये से ज्यादा खर्च करने सालाना फीस माफ हो जाती है. (Credit Card Cashback)  

इन कार्ड्स पर मिलती है फ्री लाउंज की सुविधा :

कैशबैक एसबीआई कार्ड फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card), एसीई क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी बैंक मिलेनिया डेबिट कार्ड, आईसीआईसीआई कोरल रुपे कार्ड जैसे अगर आपने ये कार्ड बनवा रखे हैं तो आप कुछ ही खर्चों पर लाउंज एक्‍सेस कर सकते हैं. आपको बात दें कि अगर आप एयरपोर्ट पर बिना क्रेडिट कार्ड के लाउंज एक्‍सेस करते हैं तो आपको कम से कम 500 रुपये खर्च करना होते हैं लेकिन अगर आपके पास इस तरह के क्रेडिट कार्ड होंगे तो आप एयरपोर्ट के लाउंज में जा सकते हैं और फ्री में खाना-पीना कर सकते हैं. (Credit Card Cashback)  

फ्री में मिलता है एक्‍सेस :

अगर आपको एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एक्‍सेस करने का मौका मिले तो आप शायद ही इसे छोड़ेंगे. आपके वॉलेट में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) से आप इंटरनेशनल (International) और डोमेस्टिक एयरपोर्ट (Domestic Airports) के लाउंज में फ्री एंट्री ले सकते हैं. साथ ही इसके कई फायदे आपको मिलते हैं. यहां जाकर आप अपना समय बिता सकते हैं. फ्री मैगजीन पढ़ सकते हैं. खानपान के अलावा फ्री वाईफाई यूज कर सकते हैं. (Credit Card Cashback)