Post Office Monthly Scheme: हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये, यहां करें इन्वेस्ट, जानिए कितना और कैसे करना है निवेश...

Post Office Monthly Scheme: You will get Rs 2,500 every month, invest here, know how much and how to invest... Post Office Monthly Scheme: हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये, यहां करें इन्वेस्ट, जानिए कितना और कैसे करना है निवेश...

Post Office Monthly Scheme: हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये, यहां करें इन्वेस्ट, जानिए कितना और कैसे करना है निवेश...
Post Office Monthly Scheme: हर महीने मिलेंगे 2,500 रुपये, यहां करें इन्वेस्ट, जानिए कितना और कैसे करना है निवेश...

Post Office Monthly Scheme:

 

अगर आप भी सिक्योर मुनाफा चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए बेस्ट है. पोस्ट ऑफिस की MIS एक ऐसी सेविंग स्कीम है जिसमें आप एक बार पैसा लगाकर हर महीने इंटरेस्ट के रूप में इसका फायदा ले सकेंगे. Post office की बैंकिंग सर्विस में कई जमा योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाएं में छोटी बचत राशि में आपको एक बड़ी अमाउंट मिल जाती है. इनमें ब्याज दर भी अधिक होती है. साथ ही इन योजनाओं को लेना भी एक आसान प्रक्रिया है. इनमें कम खतरे के साथ ही रिटर्न भी अच्‍छा मिलता है. पोस्ट ऑफिस के साथ एक और अच्छी बात यह है कि इसे सबसे सुरक्षित निवेश माध्यमों में से एक माना जाता है. लिहाजा बहुत सारे लोग इस पर भरोसा करते हैं. ऐसी ही एक योजना है मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) इस योजना में आपकी जमा राशि पर आपको अच्छा ब्याज मिलता है. (Post Office Monthly Scheme)

हम आपको बता रहे हैं पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के बारे में. जैसा कि नाम से ही आप समझ सकते हैं कि ये एक मंथली इनकम स्कीम है. इस स्कीम के जरिए आप अपने पैसे पूरी गारंटी के साथ वापस पा सकते हैं वो भी ब्याज के साथ.

सिर्फ 1000 रुपये में खुल जाएगा अकाउंट :

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के तहत सिर्फ 1000 रुपये में अकाउंट खोला जा सकता है. 18 साल की उम्र पूरी कर चुका कोई भी व्यक्ति अकाउंट खुलवा सकता है. एक व्यक्ति एक साथ ज्यादा से ज्यादा 3 अकाउंट होल्डर के साथ अकाउंट खुलवा सकता है. (Post Office Monthly Scheme)

हर महीने मिलेंगे पैसे :

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में 6.6 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है. इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है. यानी 5 साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम होने लगेगी. अगर आप एकमुश्त 4.5 लाख रुपये जमा कर देते हैं तो 5 साल बाद आपको हर साल 29,700 रुपये मिलेंगे. अगर आप हर महीने इनकम चाहते हैं तो आपको 2475 रुपये हर महीने की कमाई होगी. (Post Office Monthly Scheme)

कैसे खुलवाएं खाता :

आप मंथली इनकम स्कीम में खाता अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं. आधार कार्ड के आधार और अन्य जानकारियों से इसका फार्म भरकर पोस्ट ऑफिस में जमा करें और अपना खाता आसानी से खुलवा सकते हैं. अब तो बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस में एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा है. यहां तक कि आप अपने मोबाइल से भी ऐप डाउनलोड कर अपने खाते को मेंटेन कर सकते हैं. हालांकि इसमें आपको सावधानी बरतनी होगी. (Post Office Monthly Scheme)

क्या है स्कीम की शर्तें :

इस काउंट को खुलवाने की एक शर्त ये है कि आप 1 साल से पहले अपनी जमा राशि निकाल नहीं सकते हैं. वहीं अगर अपनी मैच्योरिटी पीरियड पूरी होने से पहले यानी 3 से 5 साल के बीच में निकालते हैं तो मूलधन में से 1 फीसदी की राशि काटकर वापस कर दी जाएगी. वहीं मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर पैसे निकालते हैं तो स्कीम के सारे फायदे मिलेंगे. पोस्ट ऑफिस के साथ एक और अच्छी बात ये है कि इसे सबसे सुरक्षित निवेश माध्यमों में से एक माना जाता है. लिहाजा बहुत सारे लोग इस पर भरोसा करते हैं. (Post Office Monthly Scheme)