Post Office Scheme : 50 रुपये का छोटा निवेश करके बनाएं 35 लाख रुपये का मोटा फंड, जानिए कैसे उठाएं फायदा...
Post Office Scheme: Make a big fund of Rs 35 lakh by making a small investment of Rs 50, know how to take advantage... Post Office Scheme : 50 रुपये का छोटा निवेश करके बनाएं 35 लाख रुपये का मोटा फंड, जानिए कैसे उठाएं फायदा...
Post Office Scheme:
नया भारत डेस्क : भारतीय पोस्ट ऑफिस कई तरह की बचत स्कीम चलाती है। करोड़ों लोग पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश कर बढ़िया रिटर्न पा रहे हैं। इसलिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम में लोग पैसा लगाते हैं। पोस्ट ऑफिस में पैसे लगाना रिस्क-फ्री माना जाता है। लोग अपनी रकम सुरक्षित और बेहतर रिटर्न वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं। ऐसी पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम है ग्राम सुरक्षा योजना। इस स्कीम के लिए आप हर रोज सिर्फ 50 रुपये बचाकर 35 लाख रुपये का रिटर्न पा सकते हैं। (Post Office Scheme)
ऐसे पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme), LIC, बैंक FD और सरकारी स्कीम अच्छी मानी जाती है। यहां किसी भी तरह का जोखिम नहीं रहता है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस एक सुरक्षित प्लेटफॉर्म है। इनकी योजनाओं में निवेश करने पर लंबी अवधि में मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। (Post Office Scheme)
जानिए क्या है ग्राम सुरक्षा योजना :
ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश करने वाले को पूरे 35 लाख का फायदा (benefit of Gram Suraksha Scheme ) हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम की ये राशि बोनस के साथ निवेशक को 80 साल की उम्र में मिलती है। अगर निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु 80 साल की आयु से पहले हो जाती है तो उसके नॉमिनी को ये राशि मिल जाती है। इस स्कीम में 19 साल से लेकर 55 साल तक का कोई भी भारत का नागरिक निवेश कर सकता है। इसमें 10,000 रुपये से लेकर के 10 लाख तक का निवेश किया जा सकता है। आप इसकी किश्त मासिक, तिमाही, छमाही या फिर सालाना आधार पर भर सकते हैं। (Post Office Scheme)
मिलता है बोनस :
इस स्कीम में निवेश करने वालों को चार साल बाद लोन की सुविधा मिलती है। अगर किसी पॉलिसीधारक को इसे सरेंडर करना है, तो पॉलिसी के शुरू होने की तारीख के तीन साल बाद इसे सरेंडर कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश पर पांच साल के बाद बोनस भी मिलता है। (Post Office Scheme)
कितनी मिलेगी रकम?
अगर कोई पात्र व्यक्ति इस स्कीम में हर महीने 1,500 रुपये जमा करते हैं। यानी रोजाना महज 50 रुपये खर्च करना है। स्कीम के मैच्योर होने पर 35 लाख रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है। (Post Office Scheme)
कब मिलती है पूरी रकम?
एक निवेशक को 55 साल की अवधि में मैच्योरिटी पर 31,60,000 रुपये, 58 साल की मैच्योरिटी पर 33,40,000 रुपये और 60 साल में 34.60 लाख रुपये मिलेंगे। ग्राम सुरक्षा योजना के तहत 80 साल उम्र पूरी होने पर सौंप दी जाती है। (Post Office Scheme)
Sandeep Kumar
