Panic Attack : पैनिक अटैक का खतरा! तुरंत राहत के लिए आज़माएं ये कारगर उपाय, जानें कैसे पहचानें...

Panic Attack: Danger of panic attack! Try these effective remedies for immediate relief, know how to recognize... Panic Attack : पैनिक अटैक का खतरा! तुरंत राहत के लिए आज़माएं ये कारगर उपाय, जानें कैसे पहचानें...

Panic Attack : पैनिक अटैक का खतरा! तुरंत राहत के लिए आज़माएं ये कारगर उपाय, जानें कैसे पहचानें...
Panic Attack : पैनिक अटैक का खतरा! तुरंत राहत के लिए आज़माएं ये कारगर उपाय, जानें कैसे पहचानें...

Panic Attack :

 

पैनिक अटैक कभी भी कहीं भी और किसी को भी हो सकता है। अगर समय रहते इस पर काबू न किया जाए तो ये आगे चलकर जोखिम पैदा कर सकता है। तनाव, चिंता के कराण लोग मानसिक रूप से परेशान हो रहे है और इसी वजह से बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। इन्हीं में से एक है पैनिक अटैक, जो आजकल बढ़ता जा रहा है, जिससे इंसान को मौत का डर सताने लगा हैं। (Panic Attack)

डर ले लेगा जान

कई बार ऐसा होता है कि अगर कोई किसी परेशानी में है या फिर कोई ऐसी बात किसी इंसान को इतना परेशान कर देती है कि वह उसके बारे में सोचते-सोचते इतना डर जाता है कि उसकी जान तक चली जाती है। डर लोगों पर इस कदर हावी हो रहा है कि उन्हें पहले ही इसका आभास हो जाता है और उन्हें दिल का दौरा तक पड़ जाता है। पैनिक अटैक आने वाले इंसान को यह नहीं पता होता कि इन्हें उससे नहीं घबराना चाहिए। (Panic Attack)

ये हैं लक्षण

अगर किसी भी इंसान को पैनिक अटैक आता है, तो उस इंसान की दिल की धड़कनें अचानक बढ़ जाती है। यह एक ऐसी विकट स्थिति है, जो कहीं भी किसी के साथ भी हो सकती है। इस स्थिति में इंसान को अधिक पसीना आना, सांस नहीं आना, घुटन होना, चक्कर आना और पेट में ऐठन जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। (Panic Attack)

क्यों आता है पैनिक अटैक

– दवाइयों का सेवन करना

– दिमाग से संबंधी कोई समस्या या ट्रॉमा होना

– किसी भी चीज को लेकर तनाव का होना

– जरूरत से ज्यादा कैफीन पीना

– किसी कारण से डर का हावी होना

– शराब या ड्रग्स का अधिक सेवन करना

– भूतकाल में घटी किसी दर्दनाक घटना का परेशान करना

ऐसे मिलेगी राहत

अगर किसी व्यक्ति को पैनिक अटैक आ जाता है, तो आप उससे बातचीत करते रहे और बैठने के लिए जगह दें। बात करने और बैठने से उनका मन शांत होगा, जिससे उन्हें इस अटैक से राहत मिल सकेगी। इसके साथ ही उनके दिमाग को शांत करने के लिए आपको उन्हें पानी देना चाहिए। ठंडे पानी से व्यक्ति को शांत रखने के लिए पैरासिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम सक्रिय होता है। साथ ही उनके हाथ या पैर पर भी पानी डाले या उनके चेहरे और गर्दन के चारों तरफ ठंडा पानी लगाएं। ऐसा करने से भी उनको राहत मिलेगी। (Panic Attack)