CG- मेहमान की नृशंस हत्या: घर आए मेहमान के साथ बैठकर पी शराब... खाना खिलाकर सुलाया... फिर जो हुआ... पूर्व पत्नी से पहचान होने की शंका पर दी खौफनाक मौत....

पूर्व रंजिश होने की शंका पर हत्या करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व पत्नी के पहचान के होने की शंका पर आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया।

CG- मेहमान की नृशंस हत्या: घर आए मेहमान के साथ बैठकर पी शराब... खाना खिलाकर सुलाया... फिर जो हुआ... पूर्व पत्नी से पहचान होने की शंका पर दी खौफनाक मौत....
CG- मेहमान की नृशंस हत्या: घर आए मेहमान के साथ बैठकर पी शराब... खाना खिलाकर सुलाया... फिर जो हुआ... पूर्व पत्नी से पहचान होने की शंका पर दी खौफनाक मौत....

Chhattisgarh Crime, Brutal murder of guest, Accused arrested

अम्बिकापुर। पूर्व रंजिश होने की शंका पर हत्या करने के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व पत्नी के पहचान के होने की शंका पर आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया। मृतक तिलकधारी राजवाड़े रात्रि में आरोपी हरिनाथ राजवाड़े के घर आया था। इसके यहां शराब पीकर इसके पूर्व पत्नी के रिस्तेदार के संबंध में पुछ रहा था। आरोपी के मृतक से पूर्व पारिवारिक रंजिश होने की शंका पर रात्रि मे मृतक के सोने के बाद टांगी के पासा से सिर में घातक प्रहार कर हत्या कर दिया।

आरोपी के निशानदेही पर खून लगा चद्दर एवं घटना मे प्रयुक्त लोहे का टंगिया जप्त किया गया हैं। आरोपी हरिनाथ राम राजवाडे निवासी खरकाडुग्गु लखनपुर द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं। थाना लखनपुर क्षेत्र का मामला है। खरकाडुग्गु नर्सरी में मृतक का लाश पड़ा मिला। रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 302, 201 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मृतक की पहचान करने एवं घटना के आरोपी का पतातलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। विशेष टीम का गठन कर फॉरेंसिक टीम को भी मौक़े पर भेजा गया था। मामले की जाँच विवेचना कर घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। दौरान विवेचना घटना स्थल निरीक्षण मे अज्ञात मृतक के शव को नर्सरी से हरिनाथ राजवाडे के कोठार तक घसीटने खींचने के निशान पाये गये।

घटनास्थल पर मिले निशान के आधार पर मामले के संदेही हरिनाथ राजवाड़े साकिन खरकाडुग्गु लखनपुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक तिलकधारी राजवाड़े साकिन श्यामनगर भटगांव रात्रि में आरोपी के घर आया था,और इसके यहां खाना पीना खाकर इसके पूर्व पत्नी के रिस्तेदार के संबंध में पुछ रहा था।

 आरोपी के मृतक से पूर्व पारिवारिक रंजिश होने की शंका पर रात्रि मे मृतक के सोने के बाद टांगी के पासा से सिर में घातक प्रहार कर हत्या कर दिया,आरोपी के निशानदेही पर खून लगा चद्दर एवं घटना मे प्रयुक्त लोहे का टंगिया जप्त किया गया हैं,आरोपी हरिनाथ राम राजवाडे निवासी खरकाडुग्गु लखनपुर द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।