Gulabjal ke side effects : गुलाबजल में भूलकर भी इन चीजो को मिलाकर चेहरे पर ना लगाएं, स्किन का हाल हो जायेगा बेहाल, यहाँ देखें...
Gulabjal ke side effects: Do not mix these things in rose water and apply it on the face, the condition of the skin will be bad, see here... Gulabjal ke side effects : गुलाबजल में भूलकर भी इन चीजो को मिलाकर चेहरे पर ना लगाएं, स्किन का हाल हो जायेगा बेहाल, यहाँ देखें...
Gulabjal ke side effects :
नया भारत डेस्क : गुलाबजल को ज्यादातर लोग मॉइश्चराइजर के तौर पर इसको फेस पर अप्लाई करते हैं. लेकिन कुछ लोग इसमें एलोवेरा जैल, एसेंशियल ऑयल जैसे अन्य इंग्रीडिएंट्स मिलाकर लगाते हैं, जो आपकी स्किन को फायदा पहुंचाने की बजाए नुकसान पहुंचाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर हम यहां पर आपको उन सामग्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपको गलती से भी रोज वॉटर में मिलाकर नहीं लगाना है. (Gulabjal ke side effects)
गुलाब जल के साथ क्या नहीं मिलाना चाहिए?
एसेंशियल ऑयल
आप कभी भी गुलाबजल में एसेंशियल ऑयल मिलाकर ना लगाएं. जो लोग अस्थमा के रोगी हैं उन्हें तो बिल्कुल भी इस रेमेडी को नहीं अपनाना चाहिए. इससे आपको स्किन पर रैशेज पड़ सकते हैं. (Gulabjal ke side effects)
नींबू रस
वहीं, नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाने से भी आपकी स्किन का पीएच लेवल गड़बड़ हो सकता है. यह आपकी स्किन के बैरियर फंक्शन को प्रभावित करने का काम करता है. इसलिए आप इससे भी बचें. (Gulabjal ke side effects)
विच हेजल
इस तेल को स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है लेकिन आप इसे गुलाबजल में मिलाकर लगाते हैं तो फिर यह आपकी त्वचा को बहुत ड्राई कर सकता है. इससे आपको स्किन पर इचिंग की भी परेशानी हो सकती है. (Gulabjal ke side effects)
विनेगर
वैसे विनेगर आपकी स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. इससे आपकी स्किन पर चमक आती है साथ ही स्किन टेक्सचर में भी सुधार आता है. लेकिन गुलाबजल में मिलाकर लगाने से पीएच लेवल असंतुलित हो सकता है. तो इसलिए आप इस कॉम्बिनेशन को भी ना अपनाएं. (Gulabjal ke side effects)
जरूरी बात – आप गुलाबजल को बिना कुछ मिलाए लगाते हैं तो ये आपकी स्किन के लिए ज्यादा लाभकारी होगी. ज्यादा फायदा पाने के लिए आप इसके विरोधी गुणों वाली चीजों को मिलाकर फेस पर ना लगाएं. (Gulabjal ke side effects)
Sandeep Kumar
