Uric Acid: दाल सहित इन चीज़ों को रात में खाने से जोड़ों का दर्द हो जाएगा बेकाबू, मरीज ट्राय करें ये 5 घरेलू उपाय, यूरिक एसिड को तेजी से करेगा कंट्रोल....

Uric Acid: By eating these things including pulses at night, joint pain will become uncontrollable, patients should try these 5 home remedies, will control uric acid faster.... Uric Acid: दाल सहित इन चीज़ों को रात में खाने से जोड़ों का दर्द हो जाएगा बेकाबू, मरीज ट्राय करें ये 5 घरेलू उपाय, यूरिक एसिड को तेजी से करेगा कंट्रोल....

Uric Acid: दाल सहित इन चीज़ों को रात में खाने से जोड़ों का दर्द हो जाएगा बेकाबू, मरीज ट्राय करें ये 5 घरेलू उपाय, यूरिक एसिड को तेजी से करेगा कंट्रोल....
Uric Acid: दाल सहित इन चीज़ों को रात में खाने से जोड़ों का दर्द हो जाएगा बेकाबू, मरीज ट्राय करें ये 5 घरेलू उपाय, यूरिक एसिड को तेजी से करेगा कंट्रोल....

Health Tips :

 

नया भारत डेस्क : यूरिक एसिड एक ऐसा तत्व है जो शरीर में प्यूरीन के ब्रेक डाउन से बनता है। खून के जरिये ये एसिड किडनी में पहुंचता है और यूरिन के मार्ग से शरीर से निकल जाता है। डाइट से यूरिक एसिड ( Uric Acid ) को काफी कंट्रोल किया जा सकता है. खाने में प्यूरिन से भरपूर चीजें शामिल करने से शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है. अगर आप रात में इन चीज़ों को खाना बंद कर दें तो आपकी सेहत बेहतर हो जायेगी. (Health Tips)

यूरिक एसिड एक टॉक्सिन हैं जो खाना पचने के बाद शरीर में बनता है। किडनी इन टॉक्सिन को फिल्टर करके यूरिन के जरिए बाहर निकालती है। लेकिन जब ये टॉक्सिन ज़्यादा हो जाते हैं, तो ये आपके जोड़ों में जमा होने लगते हैं। जिन्हें किडनी बाहर नहीं निकाल पाती। इस वजह से आपके जॉइंट्स में बहुत तेज दर्द होने लगते है। हालत तब और खराब हो जाती है जब इससे पीड़ित मरीज ढंग से उठ-बैठ भी नहीं पाते। बता दें शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर जोड़ों में दर्द, सूजन और गठिया की समस्या बहुत बढ़ जाती है।ऐसे में आपको अपनी डाइट पर ख़ास ध्यान देना चाहिए। डाइट से यूरिक एसिड को काफी कंट्रोल किया जा सकता है। खाने में प्यूरिन से भरपूर चीजें शामिल करने से शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने लगता है। अगर आप रात में इन चीज़ों को खाना बंद कर दें तो आपकी सेहत बेहतर हो जायेगी। (Health Tips)

रात में दाल खाना करें बंद :

अगर शरीर में यूरिक एसिड हाई रहता है तो डिनर में दाल खाने से परहेज करें। दाल में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे शरीर में ज्यादा ऊर्जा पैदा होती है। यूरिक एसिड से परेशान लोगों को रात में दाल नहीं खानी चाहिए। (Health Tips)

मीट मटन से करें परहेज :

हाई यूरिक एसिड वाले लोगों को रात के खाने में मटन का सेवन करने से बचना चाहिए। रेड मीट, ऑर्गन मीट, कीमा मीट और सी फूड जैसी चीजें खाने से परहेज करना चाहिए। इस तरह के खाने से यूरिक एसिड तेजी से बढ़ता है। (Health Tips)

शराब पीने से बचें :

यूरिक एसिड की समस्या से परेशान लोगों को सिर्फ रात में ही नहीं बल्कि हमेशा के लिए शराब पीने से बचना चाहिए। शराब से शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ता है। आप रात में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं इससे यूरिन पतला होगा और शरीर से एक्स्ट्रा यूरिक एसिड निकल जाएगा। (Health Tips)

मीठी चीज़ों को छुएं भी नहीं :

यूरिक एसिड की वजह से डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और थॉयराइड होने का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में मीठे से जितनी हो सके उतनी दुरी बनाएं। मीठी चीजें खाने से गाउट की परेशानी बढ़ती है और फिर आपके जोड़ों में दर्द शुरू हो जाएगा। (Health Tips)