Multibagger Stock : एक साल में एक लाख बन गये 6 लाख से अधिक! इस शेयर ने निवेशको को किया मालामाल, दिया बम्बर रिटर्न, जाने अब शेयर की कीमत...

Multibagger Stock: One lakh became more than 6 lakhs in one year! This stock made investors rich, gave bumber returns, now know the share price... Multibagger Stock : एक साल में एक लाख बन गये 6 लाख से अधिक! इस शेयर ने निवेशको को किया मालामाल, दिया बम्बर रिटर्न, जाने अब शेयर की कीमत...

Multibagger Stock : एक साल में एक लाख बन गये 6 लाख से अधिक! इस शेयर ने निवेशको को किया मालामाल, दिया बम्बर रिटर्न, जाने अब शेयर की कीमत...
Multibagger Stock : एक साल में एक लाख बन गये 6 लाख से अधिक! इस शेयर ने निवेशको को किया मालामाल, दिया बम्बर रिटर्न, जाने अब शेयर की कीमत...

Multibagger Stock : 

 

नया भारत डेस्क : कहते हैं अगर शेयर मार्केट में धैर्य से निवेश किया जाए तो इसका फायदा जरूर मिलता है। कई बार कुछ कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार में भागते हैं और निवेशकों को मालामाल कर देते हैं। अभी एक ऐसा ही कारनामा हुआ है. शेयर बाजार जो काम बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर नहीं कर पाए, वह एक स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों ने कर दिखाया।  महज 15 दिन में ही कंपनी के शेयर ने छप्परफाड़ रिटर्न देकर अपने निवेशकों के पैसे को डबल से अधिक कर दिया। (Multibagger Stock)

हम बात कर रहे हैं जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन के शेयरों की। यह स्टॉक 15 दिन में 100 फीसद से अधिक रिटर्न देकर मल्टीबैगर साबित हुआ है।  आईटी कंसल्टिंग और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज से जुड़ी जीआई इंजीनियरिंग के पिछले 3 महीने से उड़ान भर रहे हैं। 20 फरवरी 2023 को यह स्टॉक महज 5.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। (Multibagger Stock)

आज देखते ही देखते 22.65 रुपये पर पहुंच गया। बुधवार को करीब 5 फीसद की बढ़ोतरी हुई थी। इस अवधि में जहां इसने अपने निवेशकों को करीब चार गुने से अधिक का रिटर्न दिया है, वहीं पिछले 15 दिन में एक लाख रुपये के निवेश को दो लाख से अधिक कर दिया है। पिछले 15 दिन में यह स्टॉक करीब 11 रुपये से 22.65 रुपये तक पहुंचा है। वहीं, एक महीने में इसने 137 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। (Multibagger Stock)

एक लाख ऐसे को बना दिया 6 लाख से अधिक :

यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले एक साल में एक लाख रुपये के निवेश को छह गुना कर दिया है। यानी अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में 100000 रुपये लगाए होंगे और अब तक धैर्य से इसमें बना होगा तो उसका एक लाख रुपये बढ़कर 6 लाख से अधिक हो गए होंगे। क्योंकि इस अवधि में इसने 505 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अगर केवल इस साल की बात करें तो यह स्टॉक 363 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 22.65 रुपये और लो 3.74 रुपये है। (Multibagger Stock)