Airtel 90 Days Plan : एयरटेल का अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान! 3 महीने तक मिलेगा सबकुछ फ्री, देखें प्लान डिटेल...
Airtel 90 Days Plan: Airtel's big announcement for its customers! Everything will be available free for 3 months, see plan details... Airtel 90 Days Plan : एयरटेल का अपने ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान! 3 महीने तक मिलेगा सबकुछ फ्री, देखें प्लान डिटेल...
Airtel 90 Days Plan :
नया भारत डेस्क : 779 रुपये वाले इस एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ भी कंपनी अपने यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा ऑफर करती है, साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा देती है. आइए अब आपको इस प्लान की वैधता के बारे में जानकारी देते हैं. (Airtel 90 Days Plan)
779 रुपये वाले एयरटेल प्लान के साथ आप लोगों को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी, 1.5 जीबी डेली डेटा के हिसाब से देखा जाए तो 779 रुपये खर्च करने पर आपको कुल 135 जीबी हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा. बेनिफिट्स की बात करें तो 779 रुपये वाले प्लान के साथ Fastag पर 100 रुपये का कैशबैक, 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप, फ्री हेलोट्यून का फायदा दिया जाता है. (Airtel 90 Days Plan)
Sandeep Kumar
