EPFO Pension Scheme : दिहाड़ी मजदूरों को भी मिलेंगे महीने की इतनी रुपए पेंशन राशी, जानें क्या है EPFO की प्रस्तावित पेंशन योजना और शर्तें...

EPFO Pension Scheme: Daily wage laborers will also get pension amount of this much per month, Know what is the proposed pension scheme and conditions of EPFO... EPFO Pension Scheme : दिहाड़ी मजदूरों को भी मिलेंगे महीने की इतनी रुपए पेंशन राशी, जानें क्या है EPFO की प्रस्तावित पेंशन योजना और शर्तें...

EPFO Pension Scheme : दिहाड़ी मजदूरों को भी मिलेंगे महीने की इतनी रुपए पेंशन राशी, जानें क्या है EPFO की प्रस्तावित पेंशन योजना और शर्तें...
EPFO Pension Scheme : दिहाड़ी मजदूरों को भी मिलेंगे महीने की इतनी रुपए पेंशन राशी, जानें क्या है EPFO की प्रस्तावित पेंशन योजना और शर्तें...

EPFO Pension Scheme :

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) असंगठित क्षेत्र यानी दिहाड़ी मजदूरी और छोटे-मोटे काम करने वाले श्रमिकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रहा है. ईपीएफओ की प्रस्तावित पेंशन स्कीम में इन मजदूरों को शामिल किया जा सकता है. दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपनी पेंशन योजना की कवरेज को बढ़ा सकता है. इस नई योजना के व्यक्तिगत योगदान पर आधारित होने का प्रस्ताव है, जो कि यह सुनिश्चित करती है कि प्रत्येक कर्मचारी को 60 वर्ष की आयु के बाद न्यूनतम 3,000 रुपये प्रति माह पेंशन मिले. (EPFO Pension Scheme)

इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा कवरेज :

ईपीएफओ ने इस प्रस्तावित योजना को यूनिवर्सल पेंशन स्कीम नाम देगा। बताया जा रहा है कि वर्तमान कर्मचारी पेंशन योजना 1995 की विभिन्न चुनौतियों का समाधान करना है। जिसके तहत हर महीने 15,000 रुपये से अधिक कमाने वाले कर्मचारियों के लिए कोई कवरेज नहीं है। (EPFO Pension Scheme)

मृत्यु के बाद परिवार को मिलेगी पेंशन :

ईपीएफओ की नई योजना में रिटायरमेंट पेंशन, विधवा पेंशन, बच्चों की पेंशन और विकलांगता पेंशन का प्रावधान होगा। इस पेंशन लाभ के लिए सेवा की न्यूनतम योग्यता अवधि 10 से बढ़ाकर 15 साल की जाएगी। यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु 60 वर्ष की आयु से पहले हो जाती है तो यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत परिवार को पेंशन दी जाएगी। (EPFO Pension Scheme)

हर महीने मिलेगी 3 हजार की पेंशन :

इस योजना के तहत हर महीने कम से कम 3000 रुपये पेंशन के लिए कुल 5.4 लाख रुपये जमा करने होंगे। ईपीएफओ के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज द्वारा स्थापित एक समिति ने कहा कि ईपीएफओ सदस्य स्वेच्छा से अधिक योगदान का विकल्प भी चुन सकते हैं। ज्यादा पेंशन के लिए बड़ी राशि जमा कर सकते हैं।(EPFO Pension Scheme)