BSNL Broadband : अब BSNL का ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिलकुल फ्री, 1 साल के लिए है ऑफर, जाने इसके प्लान और बेनिफिट्स...
BSNL Broadband: Now BSNL's broadband connection is absolutely free, offer is for 1 year, know its plans and benefits... BSNL Broadband : अब BSNL का ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिलकुल फ्री, 1 साल के लिए है ऑफर, जाने इसके प्लान और बेनिफिट्स...




BSNL Broadband :
नया भारत डेस्क : देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में से एक अब अपने ग्राहकों के घर मुफ्त में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगाएगी। कंपनी ने कहा कि उन्होंने 31 मार्च, 2024 तक सभी ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए इंस्टॉलेशन चार्ज को माफ कर देगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारत संचार निगम लिमिटेड की। (BSNL Broadband)
कंपनी ने ग्राहकों को राहत देने और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए यह कदम उठाया है। बता दें कि अभी तक ग्राहकों को ब्रॉडबैंड कनेक्शन के हिसाब से अलग-अलग इंस्टॉलेशन चार्ज देना पड़ता था। बीएसएनएल कई तरह की इंटरनेट सर्विसेस प्रदान करती है, जिसमें कॉपर कनेक्शन के साथ-साथ फाइबर कनेक्शन शामिल हैं। (BSNL Broadband)
बढ़ सकती है यूजर्स की संख्या :
आपको बता दें कि जियो, एयरटेल समेत जितनी भी कंपनिया हैं वे सभी ब्रॉडबैंड कनेक्शन में इंस्टालेशन चार्ज ग्राहकों से ही लेती हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ बीएसएल आपसे कनेक्शन लगवाने की कोई फीस नहीं ले रही है। सरकारी कंपनी पूरे देश में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस देती है और अब इंस्टालेशन फ्री होने से कंपनी के पास यूजर्स की भीड़ बढ़ सकती है। (BSNL Broadband)
कंपनी के पास हैं 2 तरह के ब्रॉडबैंड कनेक्शन :
बता दें कि बीएसएनएल के पास दो तरह की ब्रॉडबैंड सर्विस है जिसमें एक कॉपर कनेक्शन और दूसरी सर्विस फाइबर कनेक्शन की है। कंपनी इस ऑफर से पहले कॉपर कनेक्शन में 250 रुपये का इंस्टालेशन चार्ज लेती थी और फाइबर कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को 500 रुपये चार्ज देने पड़ते थे लेकिन अब एक साल के लिए इंस्टालेशन फीस माफ कर दी गई है। (BSNL Broadband)
बेसिक प्लान में मिलते हैं ये बेनेफिट्स :
आपको बता दें कि BSNL का सबसे बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान 329 रुपये में मिलता है। इसमें यूजर्स को 1TB डेटा और 20 Mbps की स्पीड मिलती है। अगर आप 329 रुपये से अधिक का प्लान लेते हैं तो आपको ज्यादा डेटा और ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी। (BSNL Broadband)