Sukanya Samriddhi Yojana: ₹1000 हर महीने निवेश पर मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा? यहां समझें कैलकुलेशन और स्कीम के फायदे...
Sukanya Samriddhi Yojana: How much will you get on maturity on investing ₹ 1000 every month? Understand the calculation and benefits of the scheme here... Sukanya Samriddhi Yojana: ₹1000 हर महीने निवेश पर मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा? यहां समझें कैलकुलेशन और स्कीम के फायदे...




Sukanya Samriddhi Yojana:
नया भारत डेस्क : देश के अधिकांश माता पिता अपने बेटी की विवाह के लिए सुकन्या समृध्दि योजना में पैसा जमा करते है ताकि बेटी की विवाह धूमधाम से कर सके। लेकिन बहुत से लोगो को पता नहीं होता है कि बेटी 21 वर्ष होने पर कितना पैसा मिलता है। सुकन्या समृद्धि योजना बेटी के लिए समृद्धि लाने वाली भारत सरकार की एक शानदार स्कीम है.इसमें माता-पिता की तरफ से किया जाने वाला निवेश, बेटी की पढ़ाई, शादी सब को आसान बना देता है. अगर आपने अब तक निवेश की शुरुआत नहीं की है तो आपकी शुरू कर देनी चाहिए. इसमें आप छोटी रकम भी हर महीने निवेश कर सकते हैं. आप सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं. इस योजना में 10 साल से कम उम्र की बच्ची के पिता उसके नाम पर सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश कर सकते हैं. इसमें कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना का निवेश कर सकते हैं. फिलहाल इस स्कीम (Sukanya Samriddhi Yojana) पर 7.6 प्रतिशत ब्याज ऑफर किया जा रहा है. (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ :
इस योजना के खाते को आप पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खुलवा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि खाते का संचालन बेटी की आयु 21 वर्ष की होने या फिर 18 वर्ष की आयु के बाद शादी होने तक किया जा सकता है. बेटी की उच्च शिक्षा के लिए 18 वर्ष की आयु के बाद 50% की रकम को निकाला जा सकता हैं. नहीं किया गया हैं ब्याज दरों में बदलाव अप्रैल-जून तिमाही में भी ग्राहकों को पुराने वाली दर से ही ब्याज का फायदा मिलेगा. (Sukanya Samriddhi Yojana)
कितना मिलेगा रिटर्न :
अगर कोई निवेशक इस योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) में हर महीने 1000 रुपये हर महीने 15 साल के लिए निवेश करता है तो एचडीएफसी बैंक सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर के मुताबिक, 7.6 प्रतिशत ब्याज की दर (Sukanya Samriddhi Yojana interest rate) से मेच्योरिटी पर कुल 5,10,371 रुपये मिलेंगे. कैलकुलेशन के मुताबिक, इसमें निवेशक 15 साल में कुल 1,80,000 रुपये का निवेश करता है और उसे इस पर 3,30,371 रुपये ब्याज के तौर पर हासिल होता है.
वहीं अगर आप हर महीने सिर्फ 3000 रुपये का निवेश करते हैं तो हर साल अगर आप 36000 रुपये लगाते हैं. तो आपको 7.6 फीसदी कंपाउंडिंग के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलेगा. इस तरह से 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये हो जाएगी. इस छोटी सी बचत से आप लाखो बना सकते हैं. (Sukanya Samriddhi Yojana)
पात्रता :
सुकन्या समृद्धि योजना का सबसे बड़ा Drawback ये है कि इसमें उम्र सीमा का बंधन है. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से ज्यादा है, तो आप उसके लिए इस योजना के तहत अकाउंट नहीं खोल सकते. ऐसे माता-पिता को बेटी के भविष्य के लिए निवेश का कोई और जरिया ढूंढना होगा. उम्र के बंधन के कारण देश की तमाम बेटियां इस योजना का लाभ नहीं ले पातीं. (Sukanya Samriddhi Yojana)
भारत सरकार तय करती है ब्याज दर :
भारत सरकार (वित्त मंत्रालय) सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर की हर तिमाही समीक्षा करती है. इस स्कीम में 50 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम में रिटर्न के तौर पर मिला ब्याज टैक्स फ्री होता है. इस बात का ध्यान रखें कि सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Yojana) में अकाउंट चाहे पोस्ट ऑफिस या बैंक में से कहीं भी एक ही जगह ओपन करा सकते हैं. अकाउंट ओपन होने से लेकर 15 साल तक अकाउंट में निवेश कर सकते हैं. साथ ही एक परिवार में दो बेटियों के लिए अकाउंट ओपन किया जा सकता है. (Sukanya Samriddhi Yojana)
टैक्स छूट का फायदा :
सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Yojana) में निवेश पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है. इस अकाउंट को बेटी के 18 साल की उम्र पूरा होने तक ऑपरेट कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि स्कीम में आमतौर पर पैसे तभी निकाल सकते हैं जब बेटी की उम्र 21 साल हो जाएगी, (Sukanya Samriddhi Yojana)