TRAI New Order: TRAI का नया नियम! अब 10 डिजिट वाले ये सभी नंबर होंगें बंद, जाने कहीं आपका नंबर तो नहीं इनमे शामिल, इन पर लटकी तलवार!

TRAI New Order: TRAI's new rule! Now all these numbers with 10 digits will be closed, don't know if your number is included in them, a sword hangs over them! TRAI New Order: TRAI का नया नियम! अब 10 डिजिट वाले ये सभी नंबर होंगें बंद, जाने कहीं आपका नंबर तो नहीं इनमे शामिल, इन पर लटकी तलवार!

TRAI New Order: TRAI का नया नियम! अब 10 डिजिट वाले ये सभी नंबर होंगें बंद, जाने कहीं आपका नंबर तो नहीं इनमे शामिल, इन पर लटकी तलवार!
TRAI New Order: TRAI का नया नियम! अब 10 डिजिट वाले ये सभी नंबर होंगें बंद, जाने कहीं आपका नंबर तो नहीं इनमे शामिल, इन पर लटकी तलवार!

TRAI Order :

 

नया भारत डेस्क : दूरसंचार नियायक प्राधिकरण यानी TRAI ने एक नया आदेश दिया है, आज के दौर में हर किसी के पास मोबाइल है और मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए सिम कार्ड भी है. प्रत्येक सिम कार्ड का अपना एक अलग नंबर होता है और भारत में ये नंबर 10 अंकों का होता है. हालांकि अब 10 अंकों के इन नंबर में से कुछ नंबर बंद होने वाले हैं. कुछ लोगों को इसके लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं सरकार इन नंबरों को बंद करने के लिए कह रही है. (TRAI New Order)

इन कंपनियों के मोबाइल नंबर हो जाएंगे बंद :

दरअसल, Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) एक नया नियम लेकर आई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के इस नियम से टेलीमार्केटिंग कंपनियों को झटका लग सकता है. TRAI के नए नियम का कहना है कि टेलीमार्केटिंग कंपनियों के अनरजिस्टर्ड नंबर 7 दिनों में बंद हो जाएंगे. ऐसे में जो टेलीमार्केटिंग कंपनियां प्रमोशन के लिए अनरजिस्टर्ड 10 डिजिट के माबाइल नंबर का इस्तेमाल करती हैं वो बंद हो जाएंगे. (TRAI New Order)

टेलीमार्केटिंग कंपनियों को लेना होगा अलग नंबर :

बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों की ओर से बिजनेस कैटेगरी में टेलीमार्केटिंग कंपनियों को सामान्य से अलग मोबाइल नंबर जारी किए जाते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकी सामान्य नंबर और प्रमोशनल नंबर में अंतर किया जा सके और आम जनता को इसके बारे में पता चल सके. ऐसे में लोगों को भी जानकारी रहेगी कि कौनसा नंबर प्रमोशनल है. (TRAI New Order)

टेलीमार्केटिंग के लिए नहीं होगा सामान्य नंबर का इस्तेमाल :

हालांकि फिलहाल कई ऐसे मामले देखने को मिले हैं जिसमें कई टेलीमार्केटिंग कंपनियों की ओर से सामान्य नंबर का इस्तेमाल प्रमोशन के लिए किया जाता है. ऐसे में TRAI इन नंबरों पर सख्त कदम उठा रही है, ताकी आम जनता को जबरदस्ती टेलीमार्केटिंग कंपनियां कॉल या मैसेज न करे. (TRAI New Order)