Jio Data Plan: जियो ने यूजर्स के लिए शुरू किया धमाकेदार प्लान, 2GB रोजाना के हिसाब से मिलेगा 56GB डेटा और पुरे 1 साल Hotstar फ्री...

Jio Data Plan: Jio launched a bang plan for users, 56GB data will be available on 2GB per day and 1 year Hotstar free... Jio Data Plan: जियो ने यूजर्स के लिए शुरू किया धमाकेदार प्लान, 2GB रोजाना के हिसाब से मिलेगा 56GB डेटा और पुरे 1 साल Hotstar फ्री...

Jio Data Plan:  जियो ने यूजर्स के लिए शुरू किया धमाकेदार प्लान, 2GB रोजाना के हिसाब से मिलेगा 56GB डेटा और पुरे 1 साल Hotstar फ्री...
Jio Data Plan: जियो ने यूजर्स के लिए शुरू किया धमाकेदार प्लान, 2GB रोजाना के हिसाब से मिलेगा 56GB डेटा और पुरे 1 साल Hotstar फ्री...

Jio Recharge Dhansu Data Plan :

 

JIO ने कई ऐसे प्लान पेश किए हैं अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए जिओ (JIO) के नए-नए प्लान आए दिन पेश किए जाते हैं. ताकि ग्राहकों को बेस्ट प्लान मिल सके. विभिन्न कैटेगरी के हिसाब से JIO ने कई ऐसे प्लान पेश किए हैं जिन्हें लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इनमें डाटा के साथ-साथ फ्री कॉलिंग और तमाम ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. आज हम आपको ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं जो आज Top Trending में हैं. (Jio Recharge Dhansu Data Plan)

इस प्लान के लिए खर्च करने होंगे 499 रुपये

रिलायंस JIO का टॉप ट्रेडिंग प्लान लेने के लिए आपको 499 रुपये खर्च करने होंगे, इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की होगी और आपको रोज के हिसाब से दो जीबी डाटा यानी की कुल 56 जीबी डाटा मिलेगा. ये डाटा खत्म होने के बाद फोन की इंटरनेट स्पीड 64Kbps हो जाएगी. (Jio Recharge Dhansu Data Plan)

अनलिमिटेड कर सकेंगे कॉल

JIO के अन्य प्लान की तरह ही इस प्लान में भी कॉलिंग की कोई सीमा तय नहीं होगी. इस पैक को लेने के बाद आप अनलिमिटेड कॉल करेंगे, हालांकि मैसेज करने की सीमा तय होगी, एक दिन में अधिकतम सिर्फ 100 मैसेज ही भेजे जा सकेंगे. (Jio Recharge Dhansu Data Plan)

डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा

JIO के 499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 28 दिन भले ही है, लेकिन इसके अन्य कई फायदे हैं, मसलन यदि आप ये प्लान लेते हैं तो आपको एक साल तक के लिए डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. यदि आप यह सब्सक्रिप्शन JIO से अलग लेते हैं तो आपको 499 रुपये देने पकड़ सकते हैं. (Jio Recharge Dhansu Data Plan)

Jio Apps का सब्सक्रिप्शन भी प्लान में शामिल

डिज्नी हॉटस्टार के साथ ही ये पैक लेने पर सभी Jio Apps का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल जाएगा. इनमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड आदि शामिल हैं. (Jio Recharge Dhansu Data Plan)