Wireless Door Bell: वायरिंग करने का तामझाम ख़त्म! महज 274 रुपए में घर लायें ये शानदार वायरलेस डोरबेल, ऑडियो क्वालिटी है काफी जबरदस्त...
Wireless Door Bell: Eliminate the hassle of wiring! Bring home this wonderful wireless doorbell for just Rs 274, the audio quality is tremendous... Wireless Door Bell: वायरिंग करने का तामझाम ख़त्म! महज 274 रुपए में घर लायें ये शानदार वायरलेस डोरबेल, ऑडियो क्वालिटी है काफी जबरदस्त...




Wireless Door Bell Online :
नया भारत डेस्क : मार्केट में ऐसी डोर बेल आ चुकी है जो बेहद ही दमदार तरीके से काम करती है और वायरिंग का भी तामझाम इसमें देखने को नहीं मिलता है. अगर आपको इसके बारे में अंदाजा नहीं है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन सी है यह डोरबेल और किस तरह से करती है काम. (Wireless Door Bell Online)
दरअसल जिस डोरबेल के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं उसे अमेज़न से खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत सिर्फ 274 है. दुर्बल का नाम एमडीवी कॉर्डलेस रिमोट डोर बेल है जो आपके दफ्तर और घर दोनों ही जगह पर बेहतरीन तरीके से काम कर सकती है. इसका आकार बेहद ही नॉर्मल है और आप इसे खुद ही कहीं पर भी इंस्टॉल कर सकते हैं क्योंकि इसमें वायरिंग का झंझट नहीं है यह पूरी तरह से वायरलेस है. यह डिटैचेबल बैटरी की मदद से काम करती है ऐसे में बैटरी खत्म हो जाने पर इन्हें आप दोबारा से बैटरी लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. (Wireless Door Bell Online)
आपको बता दें कि इसकी ऑडियो क्वालिटी इतनी जबरदस्त है कि आपको पूरे घर में कहीं पर भी यह सुनाई दी जाएगी और यह देखने में भी काफी स्टाइलिश है. इसे घर में अटैच करने के लिए आपको बस इसके पीछे लगा हुआ टेप निकालना है और आप जहां मर्जी चाहे वहां पर इसे फिक्स कर सकते हैं. (Wireless Door Bell Online)