Zomato Everyday : महज 89 रूपए में मिलेगा घर जैसा खाना! अब घर से दूर रहने वालो की टेंशन हुई ख़त्म, जोमैटो ने शुरू की नई सर्विस, ऐसे करें आर्डर...
Zomato Everyday: Get home-style food for just Rs 89! Now the tension of those living away from home is over, Zomato has started a new service, order like this... Zomato Everyday : महज 89 रूपए में मिलेगा घर जैसा खाना! अब घर से दूर रहने वालो की टेंशन हुई ख़त्म, जोमैटो ने शुरू की नई सर्विस, ऐसे करें आर्डर...




Zomato Everyday :
नया भारत डेस्क : अगर आप घर से दूर रहते हैं और आप अच्छे खाने के लिए तरसते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है Zomato ने नया सर्विस शुरू की है जिसका नाम है Zomato Everyday के तहत आपको केवल 89 रुपये की शुरुआती कीमत पर अच्छी क्वालिटी का खाना मिलेगा।कंपनी के CEO और फाउंडर दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी है। गोयल ने कहा कि अब हमारे कस्टमर्स रोजाना हेल्दी और बेहतर खाना खा सकेंगे। (Zomato Everyday)
दीपिंदर गोयल ने क्या कहा?
दीपिंदर गोयल ने कहा, “Zomato Everyday आपको घर जैसा खाना परोसेगा, जिसे खाकर आप घर जैसा महसूस करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “हमारे फूड पार्टनर होम शेफ के साथ कोलैबोरेट करते हैं। वे सभी रेसिपी को प्यार और केयर के साथ तैयार करते हैं, ताकि आप कम समय में और कम कीमत पर घर जैसे खाने का लुत्फ उठा सकें। इसे बनाने के लिए बेहतर इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे बना भोजन न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि इसकी क्वालिटी भी अच्छी होती है।” (Zomato Everyday)
हाल ही में शुरू की गई है गोल्ड मेंबरशिप सर्विस
इसके पहले जोमैटो ने हाल ही में गोल्ड लॉयल्टी प्रोग्राम को एक बार फिर शुरू करने का ऐलान किया था। इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए तीन महीने के लिए आपको 149 रुपये देने होंगे। इसमें यूजर्स को रेस्टोरेंट में खाने पर डिस्काउंट भी ऑफर किया जाएगा। (Zomato Everyday)