Monkey's Video : चुपके से आया बंदर और लड़की को करने लगा किस! उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि...

Monkey's Video : Monkey came secretly and started kissing the girl! After that something happened that... Monkey's Video : चुपके से आया बंदर और लड़की को करने लगा किस! उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि...

Monkey's Video : चुपके से आया बंदर और लड़की को करने लगा किस! उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि...
Monkey's Video : चुपके से आया बंदर और लड़की को करने लगा किस! उसके बाद हुआ कुछ ऐसा कि...

Monkey's Video :

 

सोशल मीडिया की दुनिया हैरान करने वाली चीजों से भरी पड़ी है. ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने को मिल जाए, कोई कुछ नहीं बता सकता है. यहां कभी एक कुछ नजर आता है कि हंसी नहीं रुकती तो कभी आंखों नम हो जाती हैं. हालांकि अभी जो वीडियो सामने आया है शायद ही पहले कभी देखा होगा.इसमें देख सकते हैं कि लड़की आराम से बैठकर कुछ खा रही है कि तभी चुपके से बंदर उसके पास पहुंच गया. इसके बाद बंदर जो कुछ किया देखकर चौंक जाएंगे. वीडियो एक बंदर और लड़की से जुड़ा है. इसमें लड़की कुछ खा रही है कि तभी अचानक बंदर उसके पास पहुंचा और किसने लगा. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ सोच नहीं सकते हैं. (Monkey's Video)

लड़की को किस करने लगा बंदर

मगर वीडियो इतना मजेदार भी है कि हंसी रोकना मुश्किल होता है. इसे कुछ ही देर में हजारों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं. नेटिजन को भी ये खासा पसंद आया है. चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की बेंच पर बैठकर आराम से कुछ खा रही है. उसके पीछे एक बंदर भी खड़ा है जिसे वो अपने मोबाइल कैमरे में शूट कर रही है. देख सकते हैं कि बंदर चुपके से लड़की के करीब पहुंचा और उसके होठों को चूमने लगा. फ्रेम में ये एक दृश्य है जो किसी को भी हंसाने के लिए काफी है. हैरान करने वाली बात है कि लड़की को किस करने के बाद बंदर वहां से तुरंत खिसक गया. (Monkey's Video)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर meemlogy नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है (Monkey's Video)