Snake Video : सांप देखते ही नेवले की तरह झपट पड़ी बिल्ली, पांच सेकंड में कर दिया काम तमाम, विडियो देखे...
Snake Video: On seeing the snake, the cat swung like a mongoose, did all the work in five seconds, watch the video... Snake Video : सांप देखते ही नेवले की तरह झपट पड़ी बिल्ली, पांच सेकंड में कर दिया काम तमाम, विडियो देखे...




Snake Video :
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कब क्या देखने या सुनने को मिल जाए कोई कुछ नहीं बता सकता है. यहां कभी ऐसा कुछ सामने आता है कि आंखें फटी रह जाती हैं तो हंसी भी खूब आती है. इसमें देख सकते हैं कि सांप आराम से सड़क पार कर रहा था कि तभी बिल्ली वहां पहुंच गई और नेवले की तरह उसपर हमला कर दिया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ देखने लायक है. अभी जो वीडियो सामने आया है देखकर हैरान हो जाएंगे. वीडियो बिल्ली और सांप से जुड़ा है, जिसमें बिल्ली की फुर्ती देखने लायक है. उसने सांप देखते ही किसी नेवले की तरफ तुरंत हमला कर दिया और महज पांच सेकंड के भीतर सांप को हराकर मुंह में दबोच लिया. (Snake Video)
हैरान कर देगा वीडियो
हैरान करने वाला ये वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोग भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसमें देख सकते हैं कि काले रंग का खतरनाक सांप आराम से रोड पार कर रहा है. तभी अचानक बिल्ली भी वहां पहुंच गई और सांप देखते ही नेवले की तरह उसपर हमला कर दिया. बिल्ली ने चंद सेकंड में सांप को कंट्रोल कर लिया और मुंह में दबोच लाई. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है देखने लायक है. (Snake Video)
वीडियो इंस्टाग्राम पर meowcat_happypet नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है, जिसे अभी तक 31 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. (Snake Video)