Snake meeting Video: प्रेम करते हुए कैमरे में कैद हुए नाग-नागिन, तभी अचानक दिखा हैरान करने वाला नजारा! यहा देखे पूरी विडियो...
Snake meeting Video: Snakes and serpents caught on camera making love, then suddenly a surprising sight appeared! Watch full video here... Snake meeting Video: प्रेम करते हुए कैमरे में कैद हुए नाग-नागिन, तभी अचानक दिखा हैरान करने वाला नजारा! यहा देखे पूरी विडियो...




Snake meeting Video :
नाग या नागिन को अक्सर जंगल में शिकार करते हुए देखा जाता है. जहां वो एक बार अपने शिकार को दबोच लें तो उसका बचना मुश्किल होता है. मगर क्या कभी नाग-नागिन को प्रेम करते हुए देखा है? अगर नहीं तो अभी एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हिल जाएंगे. इसमें दोनों को प्रेम करते हुए कैमरे में कैद किया गया है. मगर तभी ऐसा नजारा भी देखने को मिला जो किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है. वीडियो अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे पसंद किया है. (Snake meeting Video)
जब जंगल में प्रेम करते हुए नजर आए नाग-नागिन
सामने आए करीब छह मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण जंगल में जा रहे थे कि तभी रास्ते में नाग-नागिन पर नजर पड़ी. दोनों एक-दूसरे को ऐसे प्रेम करते हुए नजर आए कि सालों बाद मिले हों. मजेदार है कि नाग-नागिन को प्रेम करता देख ग्रामीण भी संगीत बजाने के उपकरण ले आए और वहीं बैठकर खूबसूरत धुन बजाने लगे. ब्रैकग्राउंड में संगीत और सामने नाग-नागिन को प्रेम करते हुए देखना खूब मनमोहक लगता है. (Snake meeting Video)
दिखा हैरान करने वाला नजारा
एक-दूसरे के प्रेम में डूबे नाग-नागिन तभी ऐसा कुछ करते हैं कि कोई भी हैरान रह जाए. दरअसल दोनों प्रेम करते हुए हवा में कई फीट ऊपर तक अपनी शरीर उठा लेते हैं. ऐसा नजारा कई बार देखने को मिलता है. वीडियो ध्यान से देखने पर मालूम होता है कि दोनों जैसे संगीत की धुन में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दोनों सांप कभी एक दम से शांत हो जाते कभी अचानक एक-दूसरे से लिपट जाते हैं. (Snake meeting Video)
वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. हालांकि इसे यूट्यूब पर Nilaview नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन ने भी खूब प्रतिक्रियाएं दी और इसे एक खूबसूरत पल कररा दिया. (Snake meeting Video)