Ajab-Gajab: दो सगी बहनों ने रचाई एक ही लड़के से शादी, एक ही मंडप में हुई शादी, ये है पूरा मामला...

Ajab-Gajab: Two real sisters married the same boy, got married in the same mandap, this is the whole matter... Ajab-Gajab: दो सगी बहनों ने रचाई एक ही लड़के से शादी, एक ही मंडप में हुई शादी, ये है पूरा मामला...

Ajab-Gajab: दो सगी बहनों ने रचाई एक ही लड़के से शादी, एक ही मंडप में हुई शादी, ये है पूरा मामला...
Ajab-Gajab: दो सगी बहनों ने रचाई एक ही लड़के से शादी, एक ही मंडप में हुई शादी, ये है पूरा मामला...

Ajab-Gajab : 

 

नया भारत डेस्क : राजस्थान में दो सगी बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी रचा ली. वो भी छुपछुपाकर शादी नहीं हुई है बल्कि धूमधाम से हुआ है. ये शादी दोनों परिवारों की आपसी रजामंदी से हुई है. दोनों बहनों का एक दूल्हा की सच्चाई जानकर आपके आप भी इन्हें दुआएं देंगे. अब इस शादी की चर्चा हर ओर हो रही है. जानकारी के अनुसार, यह मामला टोंक जिले के उनियारा के मोरझाला की झोपड़ियां गांव में दो सगी बहनों ने एक ही दूल्हे से शादी की है. (Ajab-Gajab)

दूल्हा हरिओम मीणा ग्रेजुएट है. वहीं दोनों सगी बहने निवाई तहसील के सौंदड़ा खादया की ढाणी की रहने वाली है. दोनों बहनों में से बड़ी बहन ने उर्दू में एमए किया हैं तो छोटी बहन आठवीं तक पढ़ी हुई है. फिलहाल हरिओम और कांता दोनों कंपीटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं. (Ajab-Gajab)

इस वजह से दूल्हे ने दोनों बहनों से की शादी

दूल्हे के पिता रामप्रसाद मीणा ने अपने बेटे का रिश्ता सिंदडा निवासी बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता के लिए भेजा, लेकिन कांता ने एक शर्त रख दी. कांता ने शर्त रखी कि उसकी छोटी बहन सुमन थोड़ी मानसिक कमजोर है और हमेशा उसके ही साथ ही रहती है. वो ही उसकी देखभाल भी करती है. ऐसे में वो भी उसके साथ ही रहेगी. उसके इस प्रस्ताव पर दूल्हे सहित परिवार ने भी रजामंदी दी. (Ajab-Gajab)

इसके बाद दोनों बहनों ने एक ही दूल्हे से एक ही मंडप में 5 मई को सात फेरे लिया. दूल्हे हरिओम मीणा का कहना है कि दोनों सगी बहनों से शादी करके वह खुश है. दोनों बहनों को हमेशा खुश रखूंगा. हरिओम ने कहा कि अगर वो सुमन से शादी नहीं करता तो उसकी स्थिति को देख शायद कोई भी उससे शादी नहीं करता. लिहाजा ऐसे में ससुराल पक्ष ने कांता की पीड़ा को देखते हुए कांता की छोटी बहन सुमन से भी शादी के लिए हामी भरी. (Ajab-Gajab)